TI and Head Constable Suspended: मास्टरमांइड को बचाने की कोशिश में थे थाना प्रभारी और हेड कॉन्स्टेबल.. नाराज आईजी ने दोनों को कर दिया सस्पेंड, महकमे में हड़कंप
Thana Incharge and Head Constable Suspended in Ramanujganj : रामानुजगंज: भ्रष्टाचार के मामले के कार्रवाई में ही भ्रष्टाचार किये जाने का मामला सामने आया हैं जिससे नाराज आला अफसर ने दो लोगों पर सख्त कार्रवाई की हैं। मामला प्रदेश के रामानुजगंज का हैं जबकि पूरी कार्रवाई पुलिस विभाग से जुड़ी हैं। जिन लोगों पर निलंबन की कार्रवाई हुई हैं उनमे एक थाना प्रभारी जबकि दूसरा विवेचक हेड कॉन्स्टेबल हैं। इस कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
Ramanujganj Police Hindi News
दरअसल रामानुजगंज में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में बैंक मैनेजर, कैशियर और कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा 1 करोड़ 33 लाख रुपए के गबन की शिकायत की गई थी। शिकायत में फर्जी तरीके से अपने खातों में राशि स्थानांतरित कर सरकारी धन का गबन किये जाने का जिक्र किया गया था। इस मामले कुल चार आरोपियों पर मामला कायम किया जाना था लेकिन, एफआईआर सिर्फ तीन लोगो के नाम पर ही दर्ज किया गया। जबकि एक मुख्य आरोपी का नाम ही FIR से हटा दिया गया।
Thana Incharge and Head Constable Suspended in Ramanujganj मामले की जानकारी मिलने पर सरगुजा आईजी ने थाना प्रभारी ललित यादव और प्रधान आरक्षक उमेश यादव को निलंबित कर दिया है। बताया गया कि मामले की जांच कराई जा रही है।