छत्तीसगढ़

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में मंडल के बिलासपुर सहित 10 स्टेशनों पर लगाई गई है प्रदर्शनी

*विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में मंडल के बिलासपुर सहित 10 स्टेशनों पर लगाई गई है प्रदर्शनी |*
*इस प्रदर्शनी से यात्रीगण उस दौर के हालात से हो रहे हैं रूबरू |*छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट :- 14 अगस्त 2024
सम्पूर्ण देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर याद किया जा रहा है।
इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में 14 अगस्त 2024 को “विभाजन विभीषिका स्मृसति दिवस “ के अवसर पर ऐतिहासिक तथ्यों को दर्शाने वाली फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । बिलासपुर स्टेशन के गेट नं 01 में यह प्रदर्शनी लगाई गई है | इस प्रदर्शनी का अनावरण आजादी एवं विभाजन के प्रत्यक्षदर्शी श्री सुरजीत सिंह मल्होत्रा, पूर्व सहायक कार्मिक अधिकारी, श्री पी एन सैनी पूर्व प्राचार्य, श्री प्रवीण दामानी एवं अन्य अतिथियों के करकमलों से किया गया | इस अवसर पर सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया | इसके पश्चात स्काउट-गाइड के बच्चों द्वारा विभाजन विभीषिका पर आधारित नुक्कड़-नाटक की जीवंत प्रस्तुति दी गई | इस चित्र-प्रदर्शनी का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया इस दौरान वे उन दिनों को याद कर भावुक भी हुये | इस अवसर पर वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ अंशुमान मिश्रा, अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण व अधिकाधिक संख्या में रेल यात्री उपस्थित थे | इस चित्र-प्रदर्शनी को देखने काफी संख्या में यात्रीगण पहुँच रहे हैं तथा इसके माध्यम से उस दौर के हालात से रूबरू हो रहे हैं |
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, सामाजिक विभाजन, वैमनस्यता के जहर को दूर करने और एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की भावना को और मजबूत करने की जरूरत की याद दिलाता है। यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए भी प्रेरित करता है।
यह प्रदर्शनी बिलासपुर स्टेशन के साथ ही मंडल के चांपा, कोरबा, रायगढ़, पेंड्रारोड़, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, मनेन्द्रगढ़, अम्बिकापुर स्टेशनों पर भी लगाई गई है जहां यात्रीगण इस चित्र-प्रदर्शनी से देश की विभाजन विभीषिका के तथ्यों से रूबरू हो रहे हैं |

Related Articles

Back to top button