Ganpati Ghat Accident: गणपति घाट पर बड़ा हादसा… ट्राले ने 6 कारों को मारी टक्कर, 2 वाहनों में लगी आग, खौफनाक मंजर देख कांप उठे लोग
Ganpati Ghat Accident: धार। मध्यप्रदेश के धार से एक बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई आगरा फोरलेन गणपति घाट पर दर्दनाक हादसे की सूचना मिली है। बता दें कि ट्राले ने 6 कारों को टक्कर मार दी है। वहीं, टक्कर के बाद कंटेनर से टकराने से 2 वाहनों में भीषण आग लग गई। इस हादसे से घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
Read More : Bilaspur Big Accident News: बिलासपुर में बड़ा सड़क हादसा.. खड़ी ट्रेलर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 3 की दर्दनाक मौत, सामने आई तस्वीरें
बताया जा रहा है, कि इस हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, ब्रेक फेल होने के चलते ये हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद 2 किलोमीटर तक लंबा जाम भी लग गया। वहीं, सूचना मिलते ही धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
Read More : आजादी के दिन भी दिखा नक्सलियों का खूनी तांडव.. अपने ही साथी को दी इस तरह दर्दनाक मौत, लगाया था ये आरोप
बदा ये कि गणपति घाट से लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं, यहां हो रहे हादसे को रोकने के लिए मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गणपति घाट को व्यवस्थित किया जा रहा है। साढ़े आठ किमी लंबे नए मार्ग निर्माण का काम काफी धीमा है, जबकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को दिसंबर तक काम खत्म करना है। बता दें कि, अभी फ्लाईओवर और दो किमी की सड़क का डामरीकरण बाकी है। हालांकि अंडर पास का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। फिलहाल निर्माण एजेंसी को ब्रिज के लिए फ्लाई एश की जरूरत है। इसे लेकर महीनेभर का इंतजार करना होगा।