छत्तीसगढ़

थाना कोटा क्षेत्र में निकली गई भव्य तिरंगा यात्रा।

थाना कोटा क्षेत्र में निकली गई भव्य तिरंगा यात्रा।छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस अनुविभाग कोटा में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.} द्वारा आज दिनांक 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकालने का निर्देश दिया गया था।
उक्त निर्देश के परिपालन में कोटा SDOP श्रीमती नुपूर उपाध्याय कोटा अनुविभाग के थाना प्रभारी कोटा उमेश साहू , प्रभारी रतनपुर रजनीश सिंह , प्रभारी तखतपुर देवेश राठौर , प्रभारी बेलगहना ओमकार धर दीवान , प्रभारी जूनापारा मनोज शर्मा के मौजूदगी में पुलिस स्टाफ़ एवं स्कूल प्राचार्य शिक्षक एवं बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा थाना कोटा से महाशक्ति चौक, सी.एच.सी कोटा होते हुए, नाका चौक/जय स्तंभ चौक होते हुए वापस थाना कोटा तक निकाला गया ।

Related Articles

Back to top button