बिलासपुर मण्डल में चलाया जा रहा है “हर घर तिरंगा” अभियान।

*बिलासपुर मण्डल में चलाया जा रहा है “हर घर तिरंगा” अभियान।*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट – 13 अगस्त 2024
”आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत बिलासपुर मंडल में “हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करके नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करना है । मंडल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराकर इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे ।
मंडल रेल प्रशासन द्वारा सभी रेलवे प्लेटफॉर्म और स्टेशनों पर “13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर www.harghartiranga.com पर अपलोड करने का संदेश प्रसारित कर इस अभियान में शामिल होने के लिए यात्रियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है । साथ ही रेल अधिकारियों, कर्मचारियों सहित सभी को अपने फेसबुक, एक्स और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा प्रदर्शित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है ।
इससे न केवल नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज से व्यक्तिगत रूप से जुड़ने में मदद मिलेगी बल्कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा। उनमें देशभक्ति की भावना भी जागृत होगी।