Uncategorized

#SarkarOnIBC24 : हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर मचा सियासी घमासान, सेबी प्रमुख और अडाणी ग्रुप की प्रतिक्रिया ने बढ़ाया तापमान

नई दिल्ली : Hindenburg Report News : हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर देश की सियासत में मचे घमासान के बीच सेबी की प्रमुख माधबी बुच और अडाणी ग्रुप की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। सेबी चीफ माधवी बुच ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए आरोपों को निराधार बताते हुए बयान जारी किया है।

माधबी बुच ने कहा ”इस रिपोर्ट के जरिए हमारे चरित्र हनन की कोशिश की जा रही है। 10 अगस्त 2024 की हिंडनबर्ग रिपोर्ट में हमारे खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। हमारा जीवन और वित्तीय स्थिति एक खुली किताब है। सभी आवश्यक खुलासे पिछले कई वर्षों से सेबी को पहले ही किए जा चुके हैं। हमें किसी भी और सभी वित्तीय दस्तावेजों का खुलासा करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है।”

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर हमलावर हुई कांग्रेस, भाजपा ने संसद सत्र प्रभावित करने की साजिश दिया करार 

Hindenburg Report News :  अडानी ग्रुप ने भी रविवार को हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए आरोपों को खारिज करते हुए अपने बयान में इन रिपोर्टों को बेबुनियादी बताया। अडानी ग्रुप की ओर से कहा गया “हमारी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए ये जानबूझकर किया गया है। हम पारदर्शिता और सभी कानूनी और नियामक आवश्यकताओं के अनुपालन के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। विदेशी होल्डिंग संरचना पूरी तरह से पारदर्शी है। नवीनतम आरोप सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सूचनाओं का दुर्भावनापूर्ण, शरारती और जोड़-तोड़ वाला चयन है। हम अडानी समूह के खिलाफ इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं। जनवरी 2024 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पहले ही इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button