Misbehaves with Cleaning worker: सम्मान से समझौता नहीं…व्यापारी ने तेज आवाज में की बात तो सफाई कर्मचारियों ने दुकान के सामने लगा दिया कचरे का ढेर
नर्मदापुरम: Misbehaves with Cleaning worker भारत में अमीर हो या गरीब संविधान सभी को समान अधिकार देता है और सम्मान से जीने का अधिकार देता है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो संविधान के अधिकार को नजर अंदाज करते हैं। लेकिन इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ता है। सफाई कर्मी के सम्मान से खेलने वाले एक व्यापारी को ऐसा ही खामियाजा भुगतना पड़ा है।
Misbehaves with Cleaning worker दरसअल मामला मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम का है, जहां सफाईकर्मियों ने एक दुकानदार के दुकान के सामने 1 ट्राली कचरा लाकर डंप कर दिया। दुकान के सामने कचरा डंप किए जाने से व्यापारी परेशान हो गया और अंतत: वार्ड नम्बर 6 के पार्षद राजेंद्र उपाध्याय आए और दोनों पक्षों को समझाइश दी, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
वहीं, जब सफाई कर्मियों से ऐसा करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह दुकानदार हमसे अच्छे से बात नहीं करता है। हमारी बस यही मांग की हमसे भी इज्जत से बात की जाए। वहीं व्यापारी की मानें तो उनका कहना है कि पहले सफाई कर्मियों ने तेज आवाज में बात की थी, जिसके बाद उन्होंने ऐसी बात की। किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाना मेरा मकसद नहीं है।