छत्तीसगढ़

राजकीय गीत के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ

कोंडागाँव । शासकीय गुण्डाधुर स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के तत्वाधान में महाविद्यालय के प्राचार्य डा किरण नुरूटी के निर्देशन एवम् राष्ट्रीय सेवा योजन कार्यक्रम अधिकारी शशिभूषण कन्नौज के मार्गदर्शन में राजकीय गीत के साथ पुजारी पारा केरावही में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन पुजारीपारा केरावाही में  ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर  कीया जा रहा है। जिसमें शासन के महतवात्कांक्षी योजना नरुवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी, योजना का क्रियान्वयन इन सात दिनों में स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम केरावाही, सातगांव और बाड़रा तीनों ग्रामो में किया जाएगा तथा कुपोषण, जलवायु परिवर्तन, बेटि पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्वच्छता, नशा उन्मूलन, शिक्षा, जनजागरुकता पर फोकस किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच बलिराम नेताम ने संबोधित किया एवम् अपने ग्राम शिविर के आयोजन पर हर्ष वयक्त किया। इस अवसर पर आर के जैन जिला संगठक, पुरोहित सोरी, शोभाराम यादव, रूपा सोरी, देवाशीष हालधर, हनी चोपड़ा, रविसूर्यवंशी, प्रवीण, मोनिका, ज्योति देवांगन एवम् अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुकेश, रमेश, कुर्सो, अजित रोहन, मयंक, देवश, नारायण, भुनेश्वर, मनीषा, प्रतीक्षा, अंकिता, पायल, पूजा, रोहन, भुनेश्वर, नूतन, नारायण, लालजी, भुनेश्वरी, फलेश्वरी, कैलाश, इकेश, आदि बड़ी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button