कोच्चुवेली-कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस के कोच संरचना में संशोधन ।* *जनरल कोच की संख्या में की जा रही है वृद्धि
*कोच्चुवेली-कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस के कोच संरचना में संशोधन ।*
*जनरल कोच की संख्या में की जा रही है वृद्धि |*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट – 02 अगस्त 2024
रेलवे प्रशासन द्वारा जनरल कोच के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या में लगातार वृद्धि कर लंबी दूरी की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है |
इस क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 22648/22647 कोच्चुवेली-कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस के कोच संरचना में संशोधन करते हुये स्थायी रूप से 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | गाड़ी संख्या 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में 08 अगस्त 2024 से एवं गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में 10 अगस्त 2024 से 02 अतिरिक्त जनरल कोच जोड़े जाएंगे | इस कोच के जुडने से इस गाड़ी में भी 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी | जिससे जनरल कोच में यात्रियों की भीड़ का दबाव कम होगा और अधिकाधिक यात्री सुगम एवं आरामदायक यात्रा कर सकेंगे ।