Adivasi Herbal Hair Oil Scam: चंद पैसों के लिए इन्फ्लुएंसर दे रहे बढ़ावा! Lakhan Arjun Rawat ने कहा आदिवासी हेयर ऑयल एक बड़ा घोटाला
Adivasi Herbal Hair Oil : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे “आदिवासी हेयर ऑयल” के विज्ञापनों ने एक बार फिर से उपभोक्ताओं के भरोसे को झकझोर कर रख दिया है। आकर्षक दावों और चमत्कारी परिणामों का वादा करने वाले इन विज्ञापनों में कई जाने-माने सेलिब्रिटीज और मोटिवेशनल स्पीकर इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं। जिससे आम जनता इस उत्पाद की विश्वसनीयता पर यकीन करने को मजबूर हो जाती है। लेकिन एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Lakhan Arjun Rawat ने इसे सच्चाई से कोसों दूर बताया है।
लखन अर्जुन रावत ने एक्स पर अपना एक वीडियो शेयर करके ”आदिवासी तेल घोटाला’ को उजागर किया है। उन्होंने कहा है कि कर्नाटक सरकार की नाक के नीचे सबसे बड़ा घोटाला हो रहा है। अगर रिपोर्ट सच है तो यह मनी लॉन्ड्रिंग और जीएसटी धोखाधड़ी का मामला है। सूत्रों का कहना है कि फंडिंग दुबई से हुई है। लेकिन दुख की बात है कि सभी प्रभावशाली लोग सिर्फ़ पैसे के लिए इसे बढ़ावा देने में व्यस्त हैं।”
*Adivasi Oil Scam*
One of the Biggest Scam is happening right under the Nose of Karnataka govt.
If reports are true than it is a case of Money Laundering and Gst Fraud
Sources link the fundings from Dubai
Sadly all the influencers are busy promoting it just for the sake of… pic.twitter.com/ps9HIHbNCZ
— Lakhan Arjun Rawat (@lakhan_999) August 1, 2024
क्या है आदिवासी हेयर ऑयल घोटाला?
यह घोटाला मूल रूप से नकली और घटिया उत्पादों को “आदिवासी हेयर ऑयल” के नाम पर बेचने से जुड़ा है। इन तेलों को अक्सर चमत्कारी रूप से बालों के झड़ने को रोकने, नए बाल उगाने और उन्हें घना बनाने का दावा किया जाता है। लेकिन हकीकत में, इनमें हानिकारक रसायन और स्टेरॉयड होते हैं, जो लंबे समय में बालों और त्वचा को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
read more: Ration Card Name Add : राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े? यहां देखें ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया
आदिवासी हेयर ऑयल में सेलिब्रिटीज की भूमिका
इसमें सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि कई जाने-माने सेलिब्रिटीज ने इन उत्पादों का प्रचार किया है, जिससे लाखों लोग इनके झांसे में आ गए हैं। सेलिब्रिटीज का यह कृत्य न केवल अनैतिक है, बल्कि यह उपभोक्ता संरक्षण कानूनों का भी उल्लंघन करता है।
read more: राहुल गांधी की जाति पूछने पर भड़के कांग्रेसी, अनुराग ठाकुर का पुतला दहन कर जताया विरोध
उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे ऐसे किसी भी उत्पाद के बहकावे में न आएं, जिनके दावे अवास्तविक लगें। किसी भी उत्पाद को खरीदने से पहले उसकी सामग्री और उसके निर्माता की विश्वसनीयता की जाँच करना जरूरी है।
यह घोटाला एक बार फिर से इस बात को उजागर करता है कि उपभोक्ताओं को जागरूक रहने की जरूरत है। साथ ही, सेलिब्रिटीज को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और ऐसे किसी भी उत्पाद का प्रचार करने से बचना होगा, जिससे जनता को नुकसान हो सकता है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp