Uncategorized

Dengue Outbreak In Raigarh: डेंगू को लेकर जिले में शुरू हुई सियासी घमासान, कांग्रेस मेयर ने शासन पर लगाए ये गंभीर आरोप

रायगढ़। Dengue Outbreak In Raigarh: रायगढ़ शहर में डेंगू के केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जानकर हैरत होगी कि शहर में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 230 तक जा पहुंची है। सिर्फ पिछले 13 दिनों में ही शहर में डेंगू के 140 नए मरीज मिले हैं। ऐसे में डेंगू को लेकर जहां शहरवासी दहशत में हैं तो वहीं इस पर सियासत भी शुरु हो गई है। भाजपा जहां डेंगू के लिए कांग्रेसी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है तो वहीं मेयर इसके लिए अधिकारी कर्मचारियों को दोषी ठहरा रही है। ऐसे में डेंगू को लेकर सियासी घमासान भी शुरु हो गया है।

Read More: Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन जरूर करें ये चमत्कारी उपाय, घर चलकर आएंगी मां लक्ष्मी, दूर होंगे आर्थिक संकट 

लोगों में फैली दहशत

दरअसल, 1 हर साल की तरह इस साल भी रायगढ़ शहर डेंगू की चपेट में है। शहर में एक के बाद एक डेंगू पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। शहर में डेंगू पाजिटव मरीजों की संख्या 230 तक जा पहुंची है। डेंगू प्रभावितों में नगर निगम के तकरीबन दस कर्मचारी भी शामिल हैं। ऐसे में शहर में डेंगू को लेकर दहशत का माहौल है। इधऱ भाजपा जहां डेंगू को लेकर नगर निगम की कांग्रेसी सरकार को दोषी ठहरा रही है तो वहीं मेयर अधिकारी कर्मचारियों पर ठीकरा फोड़ रही है।

Read More: SBI Innovative Opportunities Fund: एसबीआई की इस स्कीम में मिलेगा जबरदस्त लाभ, मात्र इतने रूपए से शुरू कर सकेंगे निवेश

नहीं किया दवा का छिड़काव

भाजपा का कहना है कि नगर निगम को बार-बार शिकायत करने के बाद भी वार्डों में सफाई अभियान नहीं चलाया गया। दवाओं का छिड़काव नहीं होने और वार्डों की अनदेखी करने की वजह से ये स्थिति निर्मित हुई है। लेकिन कांग्रेस मेयर अपनी गलती स्वीकारने की बजाए शासन पर दोष मढ़ रही है। इधर मेयर का कहना है कि निगम के अधिकारियों को दवाओं के छिड़काव के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अधिकारियों ने इस दिशा में लापरवाही बरती। वार्डों में दवाओं का छिड़काव नहीं किया। नतीजन संवेदनशील वार्ड एक बार फिर से डेंगू की चपेट में है।

Read More: LIC New Jeevan Shanti Plan : LIC लाया जबरदस्त पॉलिसी, बस एक बार करना होगा निवेश, जिंदगीभर मिलेगी 1 लाख रुपए पेंशन! 

बारिश से दवा के छिड़काव में आई दिक्कत

Dengue Outbreak In Raigarh: वहीं मेयर का कहना है कि राज्य शासन से भी नगर निगम को कोई मदद नही मिल रही है। फिर भी नगर निगम अपनी ओर से शहर में सफाई अभियान चलाते हुए दवाओं का छिड़काव करा रही है। इधऱ मामले में अधिकारी सफाई दे रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि बारिश की वजह से दवाओं के छिड़काव में दिक्कतें आ रही हैं। बारिश में दवाओं का छिड़काव किया गया तो वो बेअसर होंगी। बारिश बंद होते ही दवाओँ का छिड़काव किया जाएगा। फिलहाल कर्मचारियों को पूरे शहर में सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम डेंगू की रोकथाम को लेकर गंभीर है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button