प्लेट मिल के कार्मिक व अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित , Personnel and officers of Plate Mill honored with Shiromani Award

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल विभाग में शिरोमणि पुरस्कार योजना के अंतर्गत जनवरी से मार्च 2021 हेतू पाली शिरोमणि एवं जनवरी से मार्च-2021 हेतु कर्म शिरोमणि पुरस्कार का सम्मान समारोह का आयोजन प्लेट मिल के सभागार में किया गया।
इस सम्मान समारोह में प्लेट मिल के विभाग प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक प्लेट मिल संजय शर्मा उपस्थित थे। इस सम्मान का मुख्य उद्देष्य अपने कार्यस्थल/पाली में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देष्यों को पूरा करने के लिए सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्षन करने वाले कर्मठ एवं सृजनषील कार्मिकों को एक विषेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है ।
सर्वप्रथम विभाग प्रमुख संजय शर्मा ने समारोह में उपस्थित सभी सम्मानित होने वाले अधिकारीगण एवं कार्मिकों को बधाई दी। तत्पष्चात् उन्होंने षिरोमणि पुरस्कार समिति द्वारा अनुशंसित प्लेट मिल में कार्यरत प्रबंधक (प्रचालन), सुश्री हिमानी को जनवरी से मार्च -2021 विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पाली शिरोमणि एवं प्लेट मिल में कार्यरतडोमन सिंग ठाकुर, एसीटी, विद्युत अनुभाग, को माह जनवरी-2021,भीम सिंग, एसीओ, प्रचालन अनुभाग में कार्यरत को माह फरवरी 2021 एंव रामाकांत प्रसाद, तकनीषियन, यांत्रिकी अनुरंक्षण अनुभाग में कार्यरत को मार्च-2021 के लिये विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस समारोह में प्लेट मिल विभाग के सभी अनुभागीय प्रमुख एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। इस समारोह का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक मिल्स् जोन-3, सुश्री अंजली पिल्ले ने किया एवं समारोह को सफल बनाने में कार्मिक विभाग मिल्स् जोन-3 का योगदान सराहनीय रहा।