Uncategorized

School Closed Latest News: सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, बच्चों के हितों को देखते हुए लिया गया फैसला, खुले रखने पर होगी कार्रवाई!

नई दिल्ली: School Closed Latest Order गर्मी और उमस से जूझ रही दिल्ली में बुधवार शाम करीब तीन घंटे तक मूसलाधार बारिश राहत के साथ आफत लेकर आई। दिल्ली में भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव हो गया। जिसकी वजह से सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई। गाजियाबाद से सटे गाजीपुर में जलभराव के कारण गहरे नाले में गिरने से एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। हालत को देखते हुए आज प्रशासन ने दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है।

Read More: इन 5 राशियों पर मेहरबान होंगे भगवान विष्‍णु, जबरदस्त होगी कमाई, सुख सुविधाओं में बन रहे वृद्धि के योग 

School Closed Latest Order मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली की शिक्षामंत्री अतिशी ने ऐलान किया है कि शहर के सभी स्कूल आज (1 अगस्त) को बंद रहेंगें आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि आज शाम (31 जुलाई को) भारी बारिश और 1 अगस्त को भी मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान की चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 1 अगस्त को बंद रहेंगे।

Read More: ‘जो क्रास ब्रीड हो उसकी जाति में क्या लिखा जाएगा’? अनिल विज ने राहुल गांधी से पूछा सवाल 

सब्जी मंडी इलाके में एक दुकान जमींदोज हो गई जिसमें एक व्यक्ति के दबे होने की आशंका है। वहीं, दरियागंज में एक स्कूल की दीवार गिर गई। उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक दुकान जमींदोज हो गई। दरियागंज में एक स्कूल की दीवार गिर गई। हौज खास में सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया।

Read More: Petrol ka Rate Kitna hai 2024: पेट्रोल की कीमतों में 6.17 रुपए की कटौती, डीजल भी हुआ ताबड़तोड़ सस्ता, वित्त मंत्रालय ने जारी किया निर्देश

नाले में बहने से मां-बेटे की मौत

गाजियाबाद के खोड़ा से गाजीपुर के बाजार में गई 22 साल की महिला और उसके तीन साल के बेटे की नाले में डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर जलभराव की वजह से उन्हें नाला नहीं दिखा। मां-बेटा के बहने की सूचना मिलते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आया। राहत-बचाव दल ने रात करीब 11 बजे मां-बेटे का शव नाले से बरामद कर लिया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

10 विमानों को डायवर्ट किया गया

वहीं भारी बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर देर शाम विमानों के लिए उतरना मुश्किल हो गया। इसकी वजह से शाम 7.30 से 8 बजे के बीच दिल्ली एयरपोर्ट की जगह 10 विमानों को अन्य एयरपोर्ट पर उतरने के लिए डायवर्ट किया गया। इस दौरान विमानों के उड़ान भरने पर भी असर देखने को मिला। कुछ विमानों ने बारिश के दौरान देरी से उड़ान भरी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button