Uncategorized

Wayanad Landslides Updates: कुदरत की विनाशलीला से पूरा देश दुखी, अब तक 130 लोगों की मौत, मलबे के नीचे जिंदगी की तलाश में जुटी सेना

वायनाड: Wayanad Landslides Updates केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन ने पूरे देश को झकझोर कर दिया है। सोमवार देर रात 4 जगहों पर लैंडस्लाइड हुई। रात 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच हुए लैंडस्लाइड में 4 गांवों के पुल, सड़कें और गाड़ियां भी बह गईं। बारिश के बाद लैंडस्लाइड से हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 130 पहुंच गई है। वहीं अभी भी 220 लोग लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू के लिए आर्मी, एयरफोर्स, SDRF और NDRF को लगाया गया है। मंगलवार से हुई इस घटना से पूरा देश दुखी है। केरल सरकार ने इस घटना में दो दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की है।

Read More: #SarkarOnIBC24 : वायनाड में बारिश मूसलाधार..मचा हाहाकार, भूस्खलन ने सैकड़ों लोगों की ले ली जान 

Wayanad Landslides Updates आपको बता दें कि वायनाड में मौसम अभी भी खराब है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की वजह से यहां रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसलिए रेस्क्यू टीम को काफी मुश्किल आ रही है। वहीं पीड़ित परिवार मलबे में दबे अपनों की तलाश कर रहे हैं। ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली जा रही हैं। मुख्यमंत्री के मुताबिक जिस जगह (मुंडक्कई) पर यह भूस्खलन हुआ, वह उच्च जोखिम वाले आपदा क्षेत्र में आता है और वहां लोग नहीं रहते हैं। वहां से मिट्टी, पत्थर और चट्टानें लुढ़क कर चूरलमाला पर आ गईं, जो भूस्खलन की शुरुआत वाले स्थान से 6 किलोमीटर दूर है। यह कोई संवेदनशील स्थान नहीं है और यहां कई लोग सालों से रह रहे हैं। इसके मद्देनजर यहां बड़ी जनहानि हुई है।

Read More: ‘यह मेरा आखिरी ओलंपिक है’, भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ने रोते हुए कही ये बात 

सेना के 200 से अधिक जवान भी रेस्क्यू में जुटे

वायनाड में कुदरत की विनाशलीला का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां लैंडस्लाइड हुआ, वहां से करीब 50 किलोमीटर दूर मल्लपुरम के पोथुकल्लू इलाके से 10 शव बरामद किए गए हैं, जो चलियार नदी में बहकर आए थे। रेस्क्यू टीम के मुताबिक, मलबे में अभी और भी लोग दबे हो सकते हैं। सिविल डिफेंस, पुलिस, दमकल विभाग, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के करीब 250 जवान राहत बचाव में जुटे हैं। वहीं, सेना ने 122 इनफैन्ट्री के करीब 225 जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। इंडियन एयरफोर्स ने कोयंबटूर के सुलूर एयरबेस से 2 हेलिकॉप्टर भेजे हैं, जो लोगों को लगातार मलबे से निकाल रहे हैं।

Read More: MP High Court: HC के ​जज ने जिला कलेक्टर को जमकर लगाई फटकार, कहा– मजाक बनाकर रखा है… 

5 साल पहले लैंडस्लाइड से हुईं थी 17 मौतें

आपको बता दें कि पांच साल पहले 2019 में भारी बारिश के चलते इन्हीं गांवों में लैंडस्लाइड हुई थी। जिसमें 17 लोगों की मौत हुई थी। 5 लोगों का आज तक पता नहीं चला। इस घटना में 52 घर तबाह हुए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button