कांग्रेस किसानो का भला चाह रही है तो मोदी सरकार को पीड़ा क्यों: कांग्रेस
कांग्रेस किसानो का भला चाह रही है तो मोदी सरकार को पीड़ा क्यों: कांग्रेस
मोदी सरकार को जगाने कांग्रेस ने सांसद निवास के सामने बजाया नगाड़ा
कवर्धा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ का चावल नहीं खरीदे जाने के विरोध में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते
हुए राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय के कवर्धा स्थित निज निवास का घेराव करने का प्रयास किया तथा प्रदेश के किसानो की आवाज दिल्ली में बैठी केन्द्र की मोदी सरकार के कानो तक पहुंचाने जमकर नगाड़े भी बजाए। इससे पूर्व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने हांथों में बैनर पोस्टर, तथा हांथ ठेले में नगाड़ा लेकर जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साहू के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेस कार्यालय से विशाल रैली निकाली और सिग्रल चौक,
लोहारा नाका होते हुए राजनांदगांव मार्ग स्थित सांसद निवास की ओर कूच किया। लेकिन वे सांसद निवास पहुंच पाते इससे पूर्व की पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। जिस पर नाराज कांग्रेसी वहीं बैठ गए और केन्द्र सरकार तथा सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नगाड़े बजाए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकृष्ण साहू ने कहा कि भाजपा का किसान विरोधी चेहरा आज पूरे प्रदेश व देशवासियों के सामने उजागर हो चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश के किसानो और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि व उन्नति के लिए कई वायदे किए है और उन वायदों को पूरा करने वचनबद्ध है, जिसे हम एक-एक कर पूरा कर रहे हैं। हमने किसानो से कर्जा माफी की बात की थी उसे सत्ता में आने के साथ ही पूरा किया। हमने किसानो का धान 25 सौ रूपए प्रति क्विंटल में खरीदने का वायदा किया और सत्ता में आने के साथ ही अपना वादा पूरा करते हुए किसानो का धान घोषित समर्थन मूल्य पर खरीदा गया। लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार की इस सफलता से बौखलाई केन्द्र की मोदी सरकार को अब यह सफलता रास नहीं आ रही है और उसने दो टूक छत्तीसगढ़ का चावल लेने से इंकार कर दिया है। राज्य सरकार पर सीधे तौर पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह केन्द्र सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर ही किसानो से धान की खरीदी करे। श्री साहू ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार अपने प्रदेश के गांव, गरीब व किसानो का भला चाहती है तो केन्द्र सरकार को पीड़ा क्यों हो रही है। अगर वास्तव में भाजपा गांव, गरीब व किसानो की हितैषी है तो उसे राज्य सरकार के इस कार्य में सहयोग देना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य का विषय है कि ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने भी 2013 के अपने चुनावी घोषण पत्र में किसानो को धान पर 300 रूपए बोनस देने का वादा किया था लेकिन आज भी बोनस की राशि किसानो को नहीं मिली है, क्या ये सत्ता के लिए किसानो के साथ धोखा नहीं है? कार्यक्रम को अन्य कांग्रेसियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ऋषि शर्मा (शहर अध्यक्ष) मुकुंदमाधव कश्यप, ईश्वरशरण वैष्णव ( जिला उपाध्यक्ष, कवर्धा), जोहन खांडे शिवशंकर वर्मा राजेन्द्र द्विवेदी, तुकेश्वर साहू (महामंत्री , कवर्धा),महेन्द्र कौशिक डॉ. सुशील चन्द्रवंशी (सचिव कवर्धा),राजकुमार तिवारी चोवाराम साहू(मीडिया प्रभारी कवर्धा), मोहित महेश्वरी देवेन्द्रनाथ झा ,प्रमोद लुनिया, अशोक सिंह ठाकुर, नरेश चन्द्रवंशी, लक्ष्मण चन्द्रवंशी, रामानुज श्रीवास, मुकेश झारिया,ललित चन्द्रवंशी ,डॉ. कृष्णा साह,गिरीश चन्द्रवंशी,रजपाल साहू (ब्लॉक अध्यक्ष कवर्धा ग्रामीण),भगवान सिंह पटेल (ब्लॉक अध्यक्ष स. लोहारा),शेख अनवरी,कन्हैया ,शिव गुप्ता (वरिष्ठ कांग्रेसी) आकाश केशरवानी(जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस), कृष्णा कुमार नामदेव, सुनील यादव, अरुणकुमार आमदे,, लेखा राजपूत, राकेश, अजय वर्मा,विदेशी साहू, अनिल अग्रवाल, राजकुमार कुर्रे, शत्रुहन धुर्वे, वतन मेरावी,सोनू उपाध्याय,जितेन्द्र दोशी, मोहन निषाद,जितेन्द्र तिवारी, सकील खान,अश्वनी कौशिक सावित्री साहू पदमा राजपूत मोनी खान पिंकी बंजारे गंगोत्री योगी अनवरी खान नरेंद्र कुमार धुर्वे प्रशांत परिहार महावीर अग्रवाल कृष्णा साहू राजा द्विवेदी राहुल सिन्हा अशोक वैष्णव सुरेश वर्मा तरुण साहू अयोध्या साहू अजहर खान रमाकांत शुक्ला ज्वाला प्रसाद बंजारे राजेंद्र मारकंडे अश्वनी कौशिक सत्येंद्र वर्मा जितेंद्र मानिकपुरी भुनेश्वर पटेल निलेश चंद्रवंशी रामू साहू नदीम अंसारी सोनू उपाध्याय चंद्रभान गायकवाड गुलफाम विष्णु चंद्रवंशी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।