Uncategorized

CG News: इन कर्मचारियों को मिला नियमितीकरण का आश्वासन! इधर ट्रांसफर के लिए अब नहीं काटने होंगे नेता अधिकारी के चक्कर

रायपुर। chhattisgarh employees got assurace of regularization: वेयरहाउस कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म हो गई है। विभागीय सचिव के साथ बैठक के बाद हड़ताल खत्म हुई है। नियमितीकरण के मुद्दे पर कार्रवाई का आश्वासन मिला है। इनकी हड़ताल 16 दिनों से चल रही थी। हड़ताल के चलते पीडीएस में राशन की किल्लत हो रही थी।

इधर नक्सल क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान और अधिकारियों के लिए आज विधानसभा से बड़ी खबर आई है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने सदन में बताया कि सरकार उनके ट्रांसफर सिस्टम पर काम कर रही है। बहुत जल्द ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार होगा और क्राइटेरिया पूरी करने वाले जवानों, और अधिकारियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्र से ट्रासफर ऑटोमेटिक होगा। उन्हें इसके लिए किसी नेता, किसी अधिकारी के चक्कर काटने नहीं होंगे।

दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान विधायक सावित्री मंडावी ने यह विषय उठाया था। उन्होने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले पुलिस जवानों को समय सीमा पूरी होने के बाद भी दूसरी जगह नहीं भेजा जाता। जबकि अप्रोच वाले लोग समय से पहले ट्रांसफर करा लेते हैं। इससे उऩका परिवार अवसाद में चला जाता है।

इस पर गृह मंत्री ने बताया कि तीन साल की ड्यूटी के बाद एसआई को दूसरी जगह जाने की पात्रता बन जाती है। विभाग ऑनलाइन पोर्टल तैयार कर रहा है। योग्य अधिकारी यहां अप्लाइ करेंगे और ट्रांसफर ऑर्डर उनके घर तक पहुंच जाएगा।

read more: महापौर एजाज ढेबर का वीडियो वायरल, पुलिसकर्मियों को मुक्का मारने और गाली गलौच के आरोप

read more: सोशल मीडिया स्टार का सेक्सी वीडियो वायरल, कैमरे के सामने ही जींस की जिप खोलकर करने लगी ऐसा काम

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button