Uncategorized

CG Monsoon Update Today: प्रदेश के इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश! इन हिस्सों के लिए जारी हुआ अलर्ट, जाने आज कहां बरसेंगे बादल

रायपुरः CG me Kaha Kaha Barish ho Rahi Hai सावन के पहले दिन सोमवार को राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हुई है। ये सावन की पहली झड़ी है। सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक झड़ी लगी रही। दिनभर पूरे प्रदेश में बादल छाए रहे, तो कई रूक रूक कर बारिश हुई। सोमवार को हुई सावन की पहली झड़ी से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। साथ ही प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। जिसके बाद आज भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के मध्य और उत्तरी में बारिश की संभावना है।

Read More: Crime News: होटल के बंद कमरे में इस हालत में मिला युवक का शव, देख पुलिस के भी उड़ गए होश, जानें मामला… 

आज कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना

CG me Kaha Kaha Barish ho Rahi Hai आज उत्तरी छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग रायपुर ने प्रदेश में 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट है। वहीं रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, मुंगेली, मोहला मानपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में यलो अलर्ट है। इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।

Read More: हनुमान जी की कृपा से इन राशि के लोगों पर होगी धन दौलत की बरसात, भाग्य रहेगा मेहरबान 

बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर

आपको बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गई है। राजधानी रायपुर के खारुन नदी तो वहीं ​बेमेतरा की नदी उफान पर आ गई है। जिससे सिमगा के शिवनाथ नदी पुराने पुल डूबने के कगार पर है। वहीं मौसम विभाग ने यहां बारिश की संभावना भी जताई है।

Read More: Big Picture With RKM: क्या बजट में नजर आएगा PM मोदी के ‘100 दिनों का विजन?’.. तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनाने किन क्षेत्रों में लेने होंगे बड़े फैसले?.. देखें बजट का बिग पिक्चर..

प्रदेश में अब तक 378.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

आपको बता दें कि एक जून 2024 से अब तक राज्य में 378.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 22 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 936.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 147.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 211.6 मिमी, बलरामपुर में 346.6 मिमी, जशपुर में 257.7 मिमी, कोरिया में 254.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 212.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

Read More: Union Budget 2024: किसानों के लिए खुशखबरी, बजट में हो सकता है ये बड़ा ऐलान, इन वर्गों के लिए भी राहत भरी घोषणाएं कर सकती है वित्त मंत्री 

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 312.5 मिमी, बलौदाबाजार में 347.0 मिमी, गरियाबंद में 458.5 मिमी, महासमुंद में 261.8 मिमी, धमतरी में 444.5 मिमी, बिलासपुर में 353.2 मिमी, मुंगेली में 354.9 मिमी, रायगढ़ में 337.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 206.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 337.9 मिमी, सक्ती में 283.7 कोरबा में 401.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 347.5 मिमी, दुर्ग में 247.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 311.7 मिमी, राजनांदगांव में 429.9 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 438.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 287.7 मिमी, बालोद में 510.8 मिमी, बेमेतरा में 229.0 मिमी, बस्तर में 526.9 मिमी, कोण्डागांव में 431.0 मिमी, कांकेर में 515.2 मिमी, नारायणपुर में 519.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 505.1 मिमी और सुकमा जिले में 709.8 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button