Uncategorized

Unique Wedding : स्विट्जरलैंड का छोरा और जर्मनी की छोरी..! गुरु पूर्णिमा के दिन शिवपुरी में रचाएंगे ब्याह, इस अनोखी शादी के साक्षी बनेंगे विदेशी मेहमान

शालू गोस्वामी, शिवपुरी

शिवपुरी। Unique Wedding : मध्यप्रदेश के शिवपुरी में गुरु पूर्णिमा पर एक अनोखी शादी देखने को मिलेगी। जहां एक शख्स ने गुजरात में अपनी जर्मनी गर्लफ्रेंड से हिंदू रीति रिवाज से शादी के बंध में बंधेंगे। इन दोनों की शादी अब हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां स्विट्जरलैंड के मार्टिन और जर्मनी की उलरिके भारतीय रीति रिवाज से 21 जुलाई को शादी करेंगे।

read more : Kangna Sharma Hot Pic: ULLU App फेम Kangna Sharma ने बोल्डनेस की हदें की पार, बैकलेस आउटफिट पहन कैमरे के सामने दिए किलर पोज 

Unique Wedding : बता दें कि इस शादी में शामिल होने के लिए इन दोनों के विदेशी मेहमान और दोस्त भी आ रहे हैं। शादी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मार्टिन आमवस्टन ने बताया कि गुरुजी के एक स्लोगन ‘सेवकाई में प्रभुताई’ शब्द का अर्थ ‎जानने के बाद उन्हें अपने जीवन में सही दिशा मिली। इसके बाद गुरु जी के सानिध्य में वह अध्यात्म की दुनिया से जुड़ गए। इसके बाद गुरुजी के दर्शन करने के लिए कई बार भारत भी आए। उन्होंने कहा कि यहां आकर मुझे मानसिक शांति मिलती है।

 

गुरु पूर्णिमा के दिन ही क्यों करेंगे शादी?

स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में रहने वाले मार्टिन आमवस्टन की उम्र 45 साल है। वह पेशे से लीगल ऑडिट में कंप्लायंस ऑफिसर हैं। मार्टिन आमवस्टन ने बताया कि उनका शिवपुरी के आध्यात्मिक संत गुरुजी डॉ. रघुवीर सिंह गौर से एक सोशल साइट्स के जरिए करीब पांच साल पहले संपर्क हुआ। गुरुजी के संपर्क में आने के बाद गुरुजी का एक स्लोगन ‘सेवकाई में प्रभुताई’ शब्द का अर्थ जाना। इसके बाद उनका मन बदला और उन्हें ज्ञान हुआ कि उन्होंने अपने जीवन के कई साल यूं ही निकाल दिए। इसके बाद डॉ. रघुवीर सिंह गौर के सानिध्य में अध्यात्म की दुनिया से जुड़ गए। फिर वह गुरुजी के दर्शन करने के लिए भारत आने लगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button