Uncategorized

Bangladesh Student Protest : उग्र हुआ छात्रों का प्रदर्शन, जेल में आग लगाकर छुड़ाए सैंकड़ों कैदी, हिंसा में अब तक 64 की मौत

ढाका: Bangladesh Student Protest : बांग्लादेश में कुछ दिनों पहले शुरू हुए छात्रों का आंदोलन अब हिंसक हो गया है। इन हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 64 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। दरअसल, भारत के पड़ोसी राज्य बांग्लादेश में छात्र नौकरी में रिजर्वेशन खत्म करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए छात्र हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को प्रदर्शनकारी छात्रों ने नरसिंगडी जिले की एक जेल की इमारत में आग लगा दी और सैकड़ों कैदियों को मुक्त करा दिया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को छात्र प्रदर्शनकारियों ने मध्य बांग्लादेश के नरसिंगडी जिले की एक जेल से ‘सैकड़ों’ कैदियों को छुड़ाया और फिर जेल की इमारत में आग लगा दी।

यह भी पढ़ें : Train Live Location : अब बिना इंटरनेट के देखें ट्रेन की लाइव लोकेशन, तुरंत डाउनलोड करें ये एप, देखें प्रोसेस 

वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने की जेलब्रेक की पुष्टि

Bangladesh Student Protest : एक पुलिस अधिकारी के हवाले से एक समाचार एजेंसी ने कहा कि, “कैदी जेल से भाग गए और प्रदर्शनकारियों ने जेल में आग लगा दी।” उन्होंने कहा, “मुझे कैदियों की संख्या नहीं पता, लेकिन यह संख्या सैकड़ों में होगी।” एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने जेलब्रेक की खबर की पुष्टि की, लेकिन आगे कोई विवरण नहीं दिया।

ढाका के पुलिस बल ने हिंसा के एक और दिन को रोकने के प्रयास में आज के लिए सभी सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया। पुलिस प्रमुख हबीबुर रहमान ने कहा, “हमने आज ढाका में सभी रैलियों, जुलूसों और सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है।” उन्होंने कहा कि “सार्वजनिक सुरक्षा” सुनिश्चित करने के लिए यह कदम ज़रूरी था।

यह भी पढ़ें : Mangla Gauri Vrat 2024 Date : कब है सावन महीने का पहला मंगला गौरी व्रत, शुभ मुहूर्त से लेकर महत्व तक सब कुछ जानें यहां 

जारी रहेगा हमारा विरोध : प्रदर्शनकारी

Bangladesh Student Protest : एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “हमारा विरोध जारी रहेगा।” उन्होंने कहा कि वे ‘शेख हसीना का तत्काल इस्तीफ़ा’ चाहते हैं ये सरकार हत्याओं के लिए ज़िम्मेदार है।” अस्पतालों द्वारा दी गई पीड़ितों की संख्या के हवाले से कुछ रिपोर्टों के अनुसार, अब तक इन प्रदर्शनों में कम से कम 64 लोगों की मौत हो चुकी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button