नंदिनी रोड से लेकर डेरहा लकड़ी टाल तक सड़क की मरम्मत का निरिक्षण पालिका अध्यक्ष ने किया
जामुल – नगर पालिका क्षेत्र जामुल के मुख्य मार्ग नंदनी रोड का मरम्मत कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है । साथ ही पुरैना तालाब चौक से डेरहा लकड़ी टाल तक भी कार्य होगा । इसी परिपेक्ष में जामुल नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर, नपा उपाध्यक्ष हरिश वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश तिवारी, सहायक अभियंता दिनेश नेताम, उप अभियंता ए.के. लोहिया ने उक्त मार्गों का स्थल निरीक्षण किया । नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने बताया कि सी.एस.ई.बी. चौक से पुरैना तालाब चौक तक एवं डेरहा लकड़ी टाल से पुरैना तालाब चैक तक दोनो रोड काफी व्यस्तम है । नंदनी रोड में स्कूल, कालेज, हास्पिटल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान है एवं भिलाई से बेमेतरा, धमधा को जोड़ने वाला एक मुख्य मार्ग है इसलिए क्षेत्र के लोगों के मंशा के अनुरूप इस मार्ग का संधारण करवाया जा रहा है । नपा उपाध्यक्ष हरिश वर्मा ने बताया कि पुरैना तालाब से डेरहा लकड़ी टाल तक का मार्ग जामुल क्षेत्र का सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार से गुजरता है । जिसमें बाजारों के दिन यातायात का दबाव रहता है इसलिए इस सड़क का भी संधारण कार्य होगा । सी.एम.ओ. राजेश तिवारी ने बताया कि तमाम प्रशासकीय प्रक्रिया के बाद कार्य आरम्भ हो रहा है । इससे जामुल ही नहीं अन्यत्र से आवाजाही करने वालों को सुविधा मिलेगी ।