Uncategorized

MP News : एक्शन में सीएम डॉ. मोहन यादव, लेंगे एक के बाद एक ताबड़तोड़ बैठकें, करेंगे इन योजनाओं की समीक्षा

भोपालः CM Dr. Mohan Yadav in action मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव आज अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की एक के बाद एक कई बैठकें लेंगे। इस दौरान सीएम यादव विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। सबसे पहले वे सुबह 11 बजे पर्यटन बोर्ड के संचालन और वार्षिक साधारण सभा की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे विभिन्न धार्मिक-सांस्कृतिक लोकों के निर्माण और विकास की समीक्षा करेंगे।

Read More : Delhi Liquor Policy Scam Case: दिल्ली CM को मिलेगी राहत या बढ़ेगी आफत? हाईकोर्ट में जमानत पर आज होगी सुनवाई 

CM Dr. Mohan Yadav in action डॉ. यादव दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं दोपहर 2 बजे जन अभियान परिषद के शासी निकाय और शाम 5.30 बजे राजस्व महाअभियान के संचालन से संबंधित बैठक लेंगे। राजस्व महाअभियान की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। बैठकों के बाद सीएम डॉ. यादव शाम 7.40 बजे राजधानी भोपाल में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Read More : MP Mausam Samachar : अभी बारिश से नहीं मिलेगी राहत, प्रदेश में एक साथ 3 सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा 

गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मध्यप्रदेश, सीएम ने लिया प्रमाण-पत्र

रविवार को गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने मध्यप्रदेश शासन को 24 घंटे की अवधि में सर्वाधिक पौध-रोपण का प्रमाण-पत्र प्रदान किया। अब यह वर्ल्ड रिकॉर्ड इंदौर के नाम पर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सायंकाल रेवती रेंज में यह प्रमाण पत्र ग्रहण किया। उत्सवी वातावरण में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में आज बड़ी संख्या में पौध-रोपण कर इंदौर ने यह रिकॉर्ड क़ायम किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर के सभी नागरिकों जन-प्रतिनिधियों शासकीय संगठनों और इस पुण्य के कार्य में सहभागी बने सभी जनों और संस्थाओं को बधाई और साधुवाद दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button