3 Terrorists Killed In Kupwara : कुपवाड़ा में सेना ने ढेर किए तीन आतंकी, घुसपैठ की कोशिश की नाकाम

श्रीनगर : 3 Terrorists Killed In Kupwara : जम्मू-कश्मीर में रविवार को सेना के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास केरन सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने केरन सेक्टर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सूत्रों ने कहा कि, इस दौरान मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। सेना की ओर से बताया गया है कि यह ऑपरेशन अभी भी जारी है। साथ ही आतंकियों के पास से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
घाटी में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी
3 Terrorists Killed In Kupwara : हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है। ये आतंकी हमले दक्षिण कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हैं। इसी महीने 8 जुलाई 2024 को कठुआ के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के ग्रुप ने गश्ती कर रहे सेना पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे और आठ जवान घायल हुए थे।
जम्मू कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले की घटना सामने आई थी। आतंकियों ने सेना के पोस्ट पर तैनात जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें एक जवान घायल हो गए थे।
कुलगाम में आतंकी से हुई थी मुठभेड़
3 Terrorists Killed In Kupwara : जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल लगातार कर्रवाई कर रहे हैं। इसी के तहत जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना को जानकारी मिली थी कि आंतकी दो जगहों पर छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना और आतंकियों के बीच हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ में 6 आतंकवाद मारे गए थे। वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए थे।