बालोण्ड में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम, पाथरी के बच्चों ने खूब बटोरी तालियां
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/11/IMG-20191122-WA0148.jpg)
कोंडागाँव । विकासखंड स्तरीय त्रिदिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम बालोण्ड में किया जा रहा है। जिसमें शारीरिक बौद्धिक के साथ-साथ सांस्कृतिक क्षेत्र में बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। विकासखंड में कुल 18 संकुल केंद्र हैं सभी संकुलों से बच्चों की आकर्षक प्रस्तुति रही माध्यमिक शाला पाथरी संकुल केरावाही के बच्चे कुमारी अमिला, दुर्गेश्वरी, राजेश्वरी, राधिका, रेशमा, सुरेखा, दिशा, दुर्गेश्वरी, अनुराधा, पद्मनी ने बस्तर की पारंपरिक परिधान धारण कर यहां की संस्कृति पर आधारित विभिन्न हल्बी गानों के मिश्रण पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया व खूब तालियां बटोरी।
इस कार्यक्रम को और ज्यादा आकर्षक बनाने में कुमारी चंद्रिका सोरी जो ट्विटर के रूप में काम करती हैं उनका योगदान रहा। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ जन एवं अधिकारीगण मोहन मरकाम सरपंच, मनीराम मरकाम पूर्व सरपंच, सुकारो चौहान, ताहिर खान बीआरसी, अनीश खान, हरीश सोरी ने प्रस्तुतियों बहुत सराहा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से रामदेव कौशिक, चंद्रहास साहू, मनमोहन पोटाई, चंद्र कुमार साहू, भगवानदास कोसरिया, भागवत मलेंन्द्र, रामधर मरकाम, परमेश्वर भुआर्य, संतोष कुमार पात्रे, महेश पटेल, हरीश चौहान, श्रीमती फकीरा सोरी, लोमन पिस्दा, रमेश कुमार मरकाम , भगत नाग श्रीमती ममता चौहान एवं अन्य उपस्थित रहे।