छत्तीसगढ़

शारीरिक बौद्धिक सांस्कृतिक विधाओं पर बालोण्ड में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आरंभ

कोंडागाँव । विकासखंड स्तरीय शालेय शारीरिक बौद्धिक सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम बालोण्ड  मे प्रारंभ किया गया। जो 23 नवंबर तक चलेगा मुख्य अतिथि के रूप में माननीय देवचंद मातलाम अध्यक्ष जिला पंचायत कोंडागांव ने मशाल जलाकर खेल का  उद्घाटन किया। अतिथियों के  स्वागत  सम्मान में  बालोण्ड  के छात्र छात्राओं ने बस्तर की सांस्कृति पर आधारित मादरी  नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी।

मातलाम जी ने बच्चों में प्रेरणा के तौर पर उद्बोधन में कहा  यहां प्रत्येक प्रतिभागी जीत की उद्देश्य से उतरता है और होना भी चाहिए परंतु जीत किसी एक के हाथ में लगती है पराजित प्रतिभागी यह कतई ना सोचे की हम हमसे मुकाबला करने वाली टीम से कमजोर हैं बल्कि उनसे सीखे की वह हमसे बेहतर कैसे हैं और अपने में रह गई कमी को सुधार कर भविष्य के लिए अपने आप को प्रतिबंध कर ले सभा को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष जनपद पंचायत माकड़ी संजु पोयाम ने भी संबोधित करते हुए बच्चों को खेल के अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप मे श्रीमती लक्ष्मी पोयम, श्रीमती उर्मिला नेताम जिला पंचायत सदस्य कोंडागांव, अनिल अग्रवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत माकड़ी, गजेंद्र राठौर सभापति माकड़ी, मोहन मरकाम सरपंच बालोण्ड, श्रीमती गीता कोवाची, श्रीमती धार्मिन पांडे जनपद सदस्य माकड़ी, सुश्री जमुना मरकाम पूर्व जनपद अध्यक्ष माकड़ी, बीरस प्रसाद साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी माकड़ी, श्रीमती रमिला मरकाम सरपंच कांटागांव बलिराम नेताम सरपंच केरावाही, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकुंद सलाम, जगमोहन भेायर बीईओ माकड़ी,  ताहिर खान बीआरसी माकड़ी, रामदेव कौशिक, जयलाल पोयम, विशंबर साहू संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ पदाधिकारी माकड़ी, भुनेश्वर पुजारी, सखाराम वटी शिक्षक संघ मकड़ी रमेश प्रधान, गजेंद्र दमक शिक्षक एसोसिएशन मकड़ी सभी की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button