इस तरह से एक दूजे से मिले सीएम साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल, देखें दोनों नेताओं की मुलाकात का खुशनुमा वीडियो
रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित रथयात्रा में आज सीएम विष्णुदेव साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल एक दूसरे से मिलते हुए नजर आए। रायपुर में भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा के कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय पहले पहुंचे और भगवान की छेरा पहरा की रस्म निभाने के बाद वे मंदिर परिसर में बैठ गए । इसी दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी जगन्नाथ मंदिर पहुंचे थे ।
बता दें कि आज पूरे देश में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में रायपुर में भी जगन्नाथ मंदिर में आज रथयात्रा के दौरा सीएम विष्णुदेवा साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मुलाकात हुई। भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा के कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय पहले पहुंचे और भगवान की छेरा पहरा की रस्म निभाने के बाद वे मंदिर परिसर में बैठे थे।
सीएम साय को हाथ जोड़कर नमस्कार
इसी बीच पहुंचे पूर्व सीएम भी भागवन का दर्शन करने के बाद वे प्रसाद लेने मंदिर परिसर में बैठ गए। इस दौरान भूपेश बघेल ने सीएम विष्णुदेव साय को हाथ जोड़कर नमस्कार किया। सीएम साय ने भी भूपेश बघेल का अभिवादन स्वीकारते हुए उनसे हाथ मिलाया और अपने पास बैठा लिया । इस दौरान मंदिर परिसर में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौजूद रहे।
इस दौरान दोनो नेताओं के बीच लगभग 15 मिनट तक अनौपचारिक चर्चा हुई । इस चर्चा को लेकर भूपेश बघेल से पूछा गया तो उन्होने बताया की अनौपचारिक चर्चा हुई। इस दौरान उन्होने सीएम साय से कैबिनेट विस्तार को लेकर पूछा। इस बारे में सीएम साय ने कहा बहुत जल्द ही कैबिनेट का विस्तार देखने को मिलेगा।