*उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव 6 जुलाई को शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।* छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट उप मुख्यमंत्री अरूण साव 6 जुलाई को बिलासपुर शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री साव अपने निवास कार्यालय से सवेरे 11.15 बजे रवाना होकर पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्याालय के षष्ठम् दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12.50 बजे शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला दयालबंद में जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे गौरव पथ स्थित संवेदना अस्पलात में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होंगे। दोपहर 2.20 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। शाम 4 बजे न्यू सर्किट हाउस में लोक निर्माण विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 4.45 बजे सिम्स अस्पताल में हाल में हुए निर्माण कार्यो का निरीक्षण करेंगे।