Uncategorized

MP Rupkumari Choudhary News: ‘रायपुर से संबलपुर के लिए नया ट्रेन रुट’.. महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने की रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात, देखें तस्वीरें..

New railway line from Raipur to Sambalpur: नई दिल्ली: महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित सांसद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की हैं। इस दौरान उन्होंने रेलमंत्री से रायपुर से संबलपुर नई रेल लाइन सुविधा को लेकर चर्चा की। रायपुर से संबलपुर तक नई रेल लाइन होने के बाद झलप, पिथौरा, बसना और सरायपाली की जनता को लाभ मिलेगा। सांसद रूपकुमारी चौधरी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।

Swami Atmanand School: आत्मनांद स्कूल में बच्चों की जिंदगी से हो रहा खिलावाड़! खाने के लिए दिए गए एक्सपायर बिस्किट, मचा बवाल

Mahasamund MP Rupkumari Choudhary met Railway Minister Ashwini Vaishnav

इस दौरान रायपुर से संबलपुर नई रेल लाइन सुविधा को लेकर चर्चा की। रायपुर से बरगढ़ तक सर्वे के बाद मामला प्रक्रिया के आधीन है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बसना में रेल लाइन की घोषणा की थी। रायपुर-बरगढ़ रेल लाइन संघर्ष समिति के द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है। प्रक्रियाधीन कार्य में तेजी लाने की मांग सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की है। रायपुर से संबलपुर तक नई रेल लाइन होने के बाद झलप, पिथौरा, बसना और सरायपाली की जनता को लाभ मिलेगा।

आज माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से मुलाकात कर रायपुर से संबलपुर नई रेल सुविधा के विस्तार के सम्बंध में सकारात्मक चर्चा हुई।

मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे लोकसभा क्षेत्रवासियों को इस नई रेल लाइन विस्तार से लाभ अवश्य मिलेगा। @narendramodi @PMOIndia @BJP4Indiapic.twitter.com/CjYBMl38Er

— Rupkumari Choudhary (मोदी का परिवार) (@RupkumariBJP) July 3, 2024

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button