Uncategorized

Dhirendra Shastri Birthday: धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर उमड़ा लाखों भक्तों का हुजूम, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, अपील का नहीं हुआ असर

Dhirendra Shastri Birthday 4th July: छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के देश ही नहीं ​बल्कि विदेश में भी बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। हर खास मौकों पर छतरपुर में बागेश्वर धाम जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा कुछ हुआ है कि जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद अपने भक्तों को बागेश्वर धाम न आने की अपील की है। वहीं बताया जा रहा है कि 5 जुलाई से 17 जुलाई तक बाबा बागेश्वर ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे।

Read more: Brain-Eating Amoeba: दिमाग खाने वाले अमीबा ने ली एक और मासूम की जान, 2 महीने के अंदर 3 बच्चों की मौत… 

दरअसल आज गुरुवार यानी 4 जुलाई को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन है और इस खास अवसर पर धाम की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया है। उन्होंने श्रद्दालुओं से अपने कार्यक्रम को लेकर एक अपील की है। वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, चार जुलाई को मेरे जीवन की आयु का एक वर्ष कम हो जाएगा। बहुत व्यापक तरीके से अद्भुत आनंद उत्सव की तैयारियां चल रही हैं।

Read more: Assam Flood: बाढ़ से जानवरों का भी हाल बेहाल! राष्ट्रीय उद्यान में डूबे 17 पशु, 72 को बचाया गया… 

Dhirendra Shastri Birthday 4th July: वहीं इस वीडियो के माध्यम से हम एक निवेदन और प्रार्थना करना चाह रहे हैं। 4 जुलाई के उत्सव के लिए दूर-दूर से आ रहे बागेश्वर धाम से जुड़े लोग हमारे प्रियजन हैं। उन्होंने हाथरस की घटना पर शोक जताते हुए कहा कि आयोजकों और कथा वाचक भोले बाबा की गलती है। उन्होंने आज अपने जन्मदिन पर लोगों से अपील की अपने घरों में ही रहकर उत्सव मनाएंं। जिसका अनाउंसमेंट खुद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 2 जुलाई की दोपहर को कई हजार भक्तों की भीड़ के बीच में किया था।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button