Electicity Bill Online Payment: अब PhonePe और पेटीएम जैसे App से नहीं होगा बिजली का बिल भुगतान.. बंद कर दी गई सुविधा, जानें कैसे होगा Online पेमेंट..

हैदराबाद: ऑनलाइन तरीके से बिजली बिल का भुगतान करने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका लगा हैं। दरअसल तेलंगाना राज्य में सोमवार से बिजली उपभोक्ता फोनपे, गूगल पे, पेटीएम, अमेजन पे और अन्य ऐप के जरिए अपने बिलों का भुगतान नहीं कर पाएंगे। (Online electricity bill payment service closed) बैंकों ने ऐसे ऐप के जरिए तेलंगाना स्टेट सदर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (TGSPDCL) के बिजली बिल स्वीकार करना बंद कर दिया है। कुछ बैंकों के क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान भी प्रभावित होगा।
BHOPAL NAGAR NIGAM: आज पेश होगा शहर का बजट, कई योजनाओं को लेकर घेरेगा विपक्ष
TGSPDCL Electicity Bill Online Payment
बताया गया कि अब लोग लोग TGSPDCL की वेबसाइट और निगम के मोबाइल ऐप के जरिए अपने बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं, बिजली उपयोगिता ने TGSPDCL के आधिकारिक ‘X’ हैंडल के जरिए घोषणा की है। उपभोक्ता कार्यालयों में संग्रह केंद्रों कलेक्शन सेंटर्स के माध्यम से भी अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
Dear Consumers, As per the RBI directions, the Service Providers viz., PhonePe, Paytm, Amazon Pay, Google Pay and Banks have stopped to accept the electricity bills of TGSPDCL w.e.f. 01/07/2024. Hence, all the consumers are requested to make the monthly current bill payments…
— TGSPDCL (@tgspdcl) July 1, 2024
क्यों लिया गया फैसला
बता दें कि, भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार, बिल भुगतान के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस Payments Interface (UPI) आधारित ऐप का उपयोग करने में असमर्थता तब तक जारी रहेगी जब तक कि ऐप नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के भारत बिल पेमेंट सिस्टम (Online electricity bill payment service closed) पर पंजीकृत और सक्रिय नहीं हो जाते। निगम ने पहले ही यूपीआई ऐप प्रबंधन से इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने को कहा है, ताकि उपभोक्ताओं को भुगतान करने में समस्याओं का सामना न करना पड़े।