Shiv Dahria Statement: पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा-‘भाजपा की एक अनार सौ बीमार जैसी स्थिति हो गई है’
रायपुर। Shiv Dahria Statement: छत्तीसगढ़ में विष्णु कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद अब प्रदेश में राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। उनके इस्तीफे की चर्चा प्रदेश में जोरों पर चल रही है और अब राजनीति भी गर्म हो गई है। वहीं इस मामले के बाद भाजपा को घेरने के लिए पूर्व मंत्री शिव डहरिया कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। साय कैबिनेट के मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने एक बार विवादित बयान दिया है, उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारोंं में हलचल शुरू हो चुकी है।
दरअसल, मंत्री मण्डल के विस्तार पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा, कि बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। भाजपा में इस समय गुटबाजी चरम पर है। मंत्रिमंडल में कई अनुभवहीन मंत्री है, लेकिन किसे मंत्री बनाना है यह तय नहीं कर पा रहे हैं। भाजपा की एक अनार सौ बीमार जैसी स्थिति हो गई है, जिस वजह से वे विधानसभा सत्र चालू होने के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पा रहे हैं।
Shiv Dahria Statement: बता दें कि सीएम साय कल दिल्ली दौरे पर थे और आज सुबह वे रायपुर पहुंचे हैं। इस दौरान उऩ्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, कल छत्तीसगढ़ के बीजेपी के सभी सांसदों के साथ बैठक थी जिसमें राष्ट्रीय संगठन के महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष मौजूद थे। कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार अपने समय पर ही होगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp