छत्तीसगढ़
केंद्रीय जेल में पद्मश्री भारती बंधु ने दी मनमोहक प्रस्तुति

छत्तीसगढ़ बिलासपुर, 26 जून 2024/कबीर जयंती के अवसर पर केंद्रीय जेल बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में पद्मश्री भारती बंधु शामिल हुए। भारती बंधु द्वारा कबीर भजनों की मनमोहक प्रस्तुति से जेल में निरूद्ध सभी बंदीगणों को आनंद और भक्ति में भाव विभोर से भर दिया। कार्यक्रम में केंद्रीय जेल बिलासपुर के जेल अधीक्षक खोमेश मण्डावी, प्रभारी उप जेल अधीक्षक कोकिला वर्मा, मदन लाल धु्रव, उप अधीक्षक उद्योग एमजी गोस्वामी, सहायक जेल अधीक्षक बृजेश साहू एवं केंद्रीय जेल के सभी स्टॉफ मौजूद थे।