Uncategorized

#SarkarOnIBC24: संसद में नारेबाजी, बाहर धरना प्रदर्शन, NEET Paper Leak मामले में गरमाई सियासत, सदन में लगे शेम-शेम के नारे

नई दिल्लीः NEET paper leak case नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 18 जून को कराए गए UGC-NET एग्जाम और 5 मई को NEET-UG एग्जाम में कथित तौर पर पेपर लीक मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। यूजीसी नेट के बाद सीबीआई ने शिक्षा मंत्रालय से मिली शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। दूसरी ओर इसे लेकर सियासत भी चरम पर है। NSUI ने दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन किया तो संसद के भीतर जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जब शपथ लेने उठे। विपक्ष ने NEET-NEET और शेम-शेम के नारे लगाए।

Read More : #SarkarOnIBC24: इमरजेंसी के 50 साल, सियासी उबाल! क्या आज के दौर में आपातकाल पर सियासत प्रासंगिक रह गई है? देखिए रिपोर्ट 

NEET यूजी पेपर लीक मामले को लेकर सियासत का पारा हर दिन ऊंचा उठता जा रहा है। सोमवार को कांग्रेस की यूथ विंग NSUI ने NTA और शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पहले जंतर मंतर में जोरदार प्रदर्शन किया। फिर संसद भवन की तरफ आगे बढ़े। शिक्षा मंत्री का इस्तीफा मांग रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।

पेपर लीक के मुद्दे की गूंज संसद के भीतर भी सुनाई दी। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष के सांसदों ने शपथ लेना शुरू किया। इसी बीज जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सांसद पद की शपथ लेने उठे। विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष ने NEET-NEET और शेम-शेम के नारे लगाए। NEET मामले को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग भी जारी है।

Read More : #SarkarOnIBC24: संसद..शपथ..संविधान और सियासत! राहुल ने PM मोदी को दिखाई संविधान की किताब 

NEET paper leak case विपक्षी लगातार NEET यूजी एग्जाम 2024 रद्द करने की मांग कर रहा है। फिलहाल शिक्षा मंत्रालय कथित गड़बड़ियों की जांच सीबीआई को सौंप दी है। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC के सेक्शन 120-B और 420 समेत कई धाराओं में FIR दर्ज की गई। जांच के लिए CBI ने दो स्पेशल टीम बनाई हैं, जो पटना और गोधरा जाएंगी। बहरहाल एक तरफ NEET यूजी पेपर लीक मामले में गंभीरता दिखा रही है तो दूसरी तरफ सड़क से लेकर संसद तक विपक्ष ने अपने तेवर से जता दिया वो इस बार सरकार को इस मुद्दे पर फ्री हैंड देने के मूड में नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button