Uncategorized

Weather Update Today : राजधानी समेत इन राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली : Weather Update Today : देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी देते हुए बताया कि, शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से 0.6 डिग्री अधिक 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गय। शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में चार मिमी बारिश हुई। आर्द्रता 50 प्रतिशत से 62 प्रतिशत के बीच रही।

यह भी पढ़ें : AFG vs AUS T20 Highlights: टी-20 वर्ल्डकप में अबतक का सबसे बड़ा उलटफेर.. अफगानिस्तानी पलटन ने कंगारुओं को 21 रनों से रौंदा, देखें स्कोरकार्ड

राजधानी में बदलेगा मौसम का मिजाज

Weather Update Today :  IMD ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 डिग्री और 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम छह बजे 190 अंकों के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

मॉनसून की बात करें तो अगले 72 घंटों में बिहार के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन से चार दिन पश्चिम बंगाल, झारखंड और मध्य प्रदेश समेत बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश हो रकती है। IMD का अनुमान है कि 30 जून तक मॉनसून दिल्ली पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें : Shyama Prasad Mukherjee Punyatithi: जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि आज, BJP नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Weather Update Today :  वहीं दिल्ली का सूखा भी खत्म होने वाला है। अगले तीन से चार दिनों में लोगो को राहत मिलने लगेगी। IMD का कहना है कि अगले 72 घंटों में इन 9 राज्यों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। गर्मी से राहत पाने वाले इन स्टेट्स की बात करें तो सूची में यूपी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश शामिल है।

उत्तराखंड में 24 से 30 जून के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों में बारिश के साथ भूस्खलन की संभावना को लेकर खतरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD ने रविवार के लिए गोवा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं तमिलनाडु में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button