छत्तीसगढ़

आदेश के बाद भी जांच नहीं, ग्रामीण पहुंचे सीईओ दफ्तर

पलारी सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- जनपद पंचायत पलारी के ग्राम पंचायत साराडीह में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी और हितग्राहियों को भुगतान नहीं होने पर लगातार गांव वाले इसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन, सीईओ जनपद सहित अधिकारियों से एक साल से अधिक समय से करते आ रहे हैं। मामले को भास्कर ने प्रमुखता से उठाया तब जनपद सीईओ सनत महादेवा ने जांच टीम गठित कर 3 दिनों में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिए मगर समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद भी जांच टीम गांव नहीं पहुंची है।

गुरुवार को गांव के लोग जांचकर्ताओं का इंतजार करते रहे और मोबाइल पर जनपद आफिस से जांच अधिकारियों की खबर लेते रहे। इस पर आफिस से भी जांच अधिकारियों के गांव पहुंचने की जानकारी दी जाती रही पर शाम तक कोई नहीं पहुंचा।

नाराज ग्रामीणों ने जनपद आफिस पहुंचकर नाराजगी जताई तब फिर से 17 नवंबर की तारीख तय की गई। ग्रामीण टीकाराम साहू, गजेंद्र साहू , पुरुषोत्तम, माखन, टेकराम, मुकुंद, ठुकेश, राजकुमार, द्वारिका, भूपेंद्र, दुष्यंत, केवरा, मनभौति, राजू, जीतू ध्रुव, गोविंद साहू आदि ने बताया कि एक साल से अधिक समय हो गया मगर लोगों द्वारा बनाये गए शौचालयों की राशि का सरपंच सचिव ने भुगतान नहीं किया है जबकि जनपद आफिस से पूरा भुगतान हो चुका है।

ग्रामीणों ने जांच टीम के नही पहुंचने से नाराज होकर सीईओ दफ्तर पहुंचे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button