PM Modi Visit Varanasi: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद वाराणसी में होगा पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम, किसानों को देंगे बड़ा तोहफा
दिल्ली। PM Modi Visit Varanasi: तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि, पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला कार्यक्रम वाराणसी में होने जा रहा है। वे सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में पीएम-किसान सम्मान निधि की राशि प्रदान करेंगे।’
बता दें कि 18 जून को पहले पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। यहां किसान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होकर किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे और किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे। बताया गया कि इस सम्मेलन में 50 हजार किसान शामिल होंगे। 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के माध्यम से 11 करोड़ किसानों को 3 लाख करोड की राशि किसान सम्मान निधि के रुप में दी जा चुकी है। वहीं एक बार पीएम मोदी 9 करोड़ 3लाख किसान भाई-बहनों के खाते में लखभग 20 लाख करोड़ की राशि डालेंगे।
PM Modi Visit Varanasi: इसके साथ मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही सभी केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। वहीं पीएम के आगमन को लेकर बीजेपी और प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में योगी वाराणसी में तैयारियों जायजा लेने पहुंचे हैं।
#WATCH | Delhi: Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, “The first program after PM Modi has become the Prime Minister for the third time is going to be held in Varanasi. He will provide the amount of PM-Kisan Samman Nidhi in the bank account of farmers with a single click (on… pic.twitter.com/LyyxEKUcv5
— ANI (@ANI) June 15, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp