ग्राम रिसामा में एनएसएस का लगा कैम्प

सांस्कृतिक प्रोग्राम व खेलकूद के माध्यम से लोगों ला रहे हैं स्वच्छता के प्रति जागरूकता
भिलाई। एनएसएस द्वारा ग्राम रिसामा में कैम्प लगाकर लोगों में स्वच्छता सहित लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। एनएसएस से जुडे सदस्य प्रतिदिन सुबह उठकर इसके लिए प्रभात फेरी निकालने से लेकर स्वयं झाडू लगाकर कचरा साफ कर रहे हैं। वहीं लोगों में पर्यावरण के प्रति प्रेम जगाने के लिए पौधों का रोपण भी कर रहे है। उक्त जानकारी कार्यक्रम अधिकारी राजश्री शर्मा, सफी सलमा ने दी। उन्होंने आगे बताया कि इसका शुभारंभ गत 3 जनवरी को किया गय था। बुधवार 9 जनवरी को इसका समापन होगा।
एक सप्ताह तक चलने वाले इस कैम्प में इस ग्राम के बच्चों के साथ मिलकर लोगों के जागरूकता लाने के लिए नाटक सहित अन्य प्रकार के सांस्कृतिक, खेलकूद, महिलाओं के लिए व्यंजन प्रतियोगिता सहित अन्य प्रकार के कार्यक्रम कर रहे है। कार्यक्रम में उपस्थित जिला संगठन विनय शर्मा एवं प्राध्यापक कल्याण महाविद्यालय के श्री शुक्ला, भारतीय वर्मा विभागाध्क्ष वाणिज्य, एम माधुरी वक्ता, निधि मोनिका, खूश्बू, राधिका सहित अन्य लोग उपस्थित थे।