छत्तीसगढ़
थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240609-WA0024-780x470.jpg)
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
अप क्रमांक 623/2024 धारा 120बी, 403, 406, 411, 414, 418, 420, 421, 34 भादवि 66 (डी) आई टी. एक्ट
♦️ ऑनलाईन ठगी करने वालो पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।⚡⚡
♦️ ऑनलाईन ठगी करने वाले 3 आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में।
♦️ ऑनलाईन फॉड करने वाले हो जाये सावधान, होगी सख्त कार्यवाही।
♦️ ओटीपी प्राप्त कर 17,80,000 रू. ऑनलाईन किये थे ठगी।
♦️ आरोपियों से 7,20,000 रू. किया गया बरामद।
♦️ प्रकरण में अन्य आरोपी हैं फरार।
नाग आरोपी –
- संध्या मिश्रा पति तरूण मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी गोड़पारा सेन्ट्रल गुरुद्वारा के पास कोतवाली।
- प्रियाशु मिश्रा पिता स्व. सुनील मिश्रा उम्र 21 वर्ष निवासी गोड़पारा सेन्ट्रल गुरुद्वारा के पास कोतवाली जिला बिलासपुर ।
- नितेश साहू पिता नेतराम साहू उम्र 20 साल निवासी पड़ावपारा करगीरोड कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.)