डीएवी स्कूल गारका मे पूरी भव्यता के साथ मना बाल दिवस

RajeevGupta
केसकाल । बाल दिवस के अवसर पर डीएवी स्कूल गारका मे स्कूल बालदिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष आकाश मेहता, अध्यक्ष मनोज दूबे सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि प्रकाश साहू बी आर सी केशकाल रहे। अतिथियों द्वारा चाचा नेहरू की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया तत्पश्चात कक्षा दसवीं की छात्राओं द्वारा राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का गायन किया गया।
संस्था के प्राचार्य मृत्युंजय पानिग्राही एवं नीरज अग्निहोत्री द्वारा उत्तम उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। शाला की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती रश्मि अग्निहोत्री द्वारा मोटिवेशन स्पीच और मुनिया शीर्षक पर प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण रहा। सभी छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं की सराहनीय भागीदारी रही, उन्होंने कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को बहुत ही व्यवस्थित और मनमोहक प्रस्तुती हेतू तैयार किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा शाला प्रांगण में विद्यालय के ही छात्र छात्राओं द्वारा आनंद मेला का भी आयोजन रखा गया था, जिसमे विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के साथ साथ मनोरंजक खेल भी शामिल किया गया था।
कुशल मंच संचालन शिक्षक लोमस साहू एवं सपना हरधर ने किया। समय समय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरूस्कार भी दिया गया।