Uncategorized

CG Assistant Professor Bharti 2024 : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी, असिस्टेंट प्रोफेसरों की होने वाली बंपर भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

CG Assistant Professor Bharti 2024: सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसर बनने की सपना देख रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल छत्तीसगढ़ के इंदिरा गांधी कृषि विश्‍वविद्यालय में जल्द ही बड़ी संख्या में प्रोफेसरों की भर्ती निकलने वाली है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को इसका प्रस्ताव भेजा गया है। बताया जा रहा है कि आचार संहित हटने के बाद से भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो सकता है।

Read More : UP Lok sabha chunav: उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 46.83% मतदान 

CG Assistant Professor Bharti 2024 मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के एकमात्र कृषि विश्‍वविद्यालय इंदिरा गांधी कृषि विश्‍वविद्यालय और उनसे संबंधित कॉलेजों में प्रोफेसरों की कमी है। ये कभी लगातार बनी हुई है। यही वजह है कि अब विश्वविद्यालय प्रबंधन इन पदों को नए शिक्षण सत्र से पहले ही भरने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 300 से अधिक प्रोफेसरों की भर्ती करेगी। इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भेजा गया है। इनमें साइंटिस्‍ट और नॉन टीचिंग के अलग-अलग पद भी शामिल है।

आचार संहिता के चलते अटकी प्रक्रिया

कृषि विश्वविद्यालय में खाली 300 पदों पर भर्ती के लिए विश्वविद्यालय ने शासन को जो प्रस्ताव भेजा है। उस पर निर्णय आचार संहिता के बाद होगा और प्रबंधन को इस प्रस्‍ताव पर अनुमति मिलने की उम्मीद है। प्रस्‍ताव पर अनुमति मिली तो जून में विज्ञापन जारी हो सकता है।

Read More : Breast Milk Shop: महिलाओं का दूध बेचने के लिए शख्स ने खोली दुकान, 500 रुपए में बेच रहा था 50 ML, लग गया ताला

प्रदेश में चलेगा अभियान, एक लाख पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि साय सरकार के वरिष्ठ व स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बीते दिनों कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में रिक्त सरकारी पदों को भरने के लिए तेजी से काम करेगा। आचार संहिता हटने के बाद एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button