Betul News: डीजे वाहन पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में लगाई आग
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/05/BETUL-htKaoy-780x470.jpeg)
बैतूल।Betul News: शादी समारोह में डीजे को लेकर विवाद के कई मामले सामने आएं है। जहां नाच-गाने को लेकर डीजे संचालक और बाराती आपस भी भिड़ जाते हैं या फिर आपसी बहस में ही लोगों के बीच जंग छिड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला बैतूल के शाहपुर थाना इलाके से सामने आया है जहां डीजे वाहन पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं अन्य दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।
दरअसल, बैतूल के शाहपुर थाना इलाके के जामू ढाना में गुरुवार रात बारातियों ने की ड्राइवर के साथ खिंचातानी हो गई। बताया गया कि बारात में डीजे बंद होने पर बारातियों ने हंगामा कियास जिसके बाद ड्राइवर ने घबराहट में रिवर्स गियर लगाया जिससे डीजे वाहन पलट गया। वाहन के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और एक 17 साल की नाबालिग शामिल है। घटना में एक अन्य महिला भी घायल है। जिन्हें सीएचसी शाहपुर भेजा गया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने डीजे वाहन में आग लगा दी।
Betul News: घटना की जानकारी मिलने के बाद शाहपुर थाना प्रभारी सहित एसडीओपी घटनास्थल पर पहुंचे। शाहपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी ने बताया कि थाना बल सहित वे घटनास्थल पर पहुंचा थे। डीजे में लगाई गई आग को बूझा लिया गया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। दो मौतों पर मर्ग कायम किया गया है।