Panchayat 3 Free Streaming : पंचायत 3 की स्ट्रीमिंग हुई शुरू, इस तरीके को अपनाकर फ्री में सीरीज देख सकेंगे यूजर्स

मुंबई: Panchayat 3 Free Streaming : ग्रामीण जीवनशैली और इसकी राजनीति को सहजता से दिखाती वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ आज रिलीज हो चुकी है। अमेजन प्राइम पर इसकी पेड स्ट्रीमिंग हो रही है। पंचायत सीजन 3 आखिरकार स्ट्रीमिंग हो गई है और फुलेरा गांव में एक बार फिर से धूम मची हुई है। पेड स्ट्रीमिंग के बीच हम आपको बताएंगे की आप पंचायत 3 को फ्री में कैसे देख सकेंगे।
दरअसल, अमेजन प्राइम वीडियो नए यूजर्स को एक महीने का फ्री ट्रायल दे रहा है। हालांकि, इस निशुल्क परीक्षण के लिए रजिस्टर करने के लिए आपके खाते में एक सक्रिय और वैध क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है।
सचिव के रूप में वापसी कर रहे अभिषेक त्रिपाठी
Panchayat 3 Free Streaming : इस सीजन में भी जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी) उर्फ सचिव जी के रूप में वापसी कर रहे हैं। उनके साथ नीना गुप्ता (मंजू देवी) और रघुबीर यादव (प्रधान जी) भी अपनी शानदार भूमिकाओं में नजर आएंगे। पिछले सीजन में दर्शकों को फुलेरा गांव के विकास और वहां रहने वाले लोगों की जिंदगी की एक झलक मिली थी। सचिव जी के किरदार ने शहरी और ग्रामीण जीवन के बीच के अंतर को बखूबी दर्शाया था। साथ ही, उनकी सरलता और हास्य ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
क्या है ‘पंचायत सीजन 3’ की कहानी
Panchayat 3 Free Streaming : सीरीज की कहानी अभिषेक त्रिपाठी नामक एक इंजीनियरिंग छात्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे जितेंद्र कुमार ने निभाया है, जिसे नौकरी के अन्य ऑप्शन की कमी के कारण एक पंचायत में सचिव का पद लेना पड़ता है। इसके चलते वह उत्तर प्रदेश के फुलेरा नाम के काल्पनिक गांव की स्थानीय राजनीति में फंस गया है। सीजन 3 में भी फुलेरा गांव की कहानी दिखाई गई है।
सचिव जी का ट्रांसफर नहीं हो रहा है या तो रूक गया है या रूकवा दिया गया है। तीसरे सीजन में फुलेरा पूर्व और पश्चिम को ग्राम आवास योजना के तहत मिलने वाले घरों पर विवाद होता नजर आएगा। वहीं विधायक और गांववालों के बीच टकराव देखने को मिलेगा। इन सबके बीच सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी कहानी को आगे बढ़ाएगी। ओवरऑल ‘पंचायत का सीजन 3’ भी मनोरंजन से भरपूर लग रहा है।