#SarkarOnIBC24: ‘मंगलसूत्र’ के बाद मुजरा पर महाभारत! पीएम मोदी के बयान पर मचा बवाल, विपक्षी दलों ने की जमकर आलोचना
नई दिल्ली: Lok Sabha Election 2024 शनिवार का दिन वोटिंग के साथ धुआंधार चुनाव प्रचार के नाम रहा। बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की और विरोधी पर ताबड़तोड़ तीर चलाए। इस बीच पीएम ने बिहार में एक चुनावी रैली पीएम नरेंद्र मोदी के मुजरा वाले बयान पर काफी बवाल मचा। विपक्षी दलों ने पीएम की भाषा पर सवाल उठाते हुए जमकर आलोचना की।
Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव के बीच आखिरी जंग की तैयारी भी शुरू हो गई है। बची हुई सीटों के लिए सियासी दल पूरी ताकत के साथ मैदान में है। आखिरी जंग में 57 लोकसभा सीटें दांव पर है। जिसके लिए बीजेपी जोर-शोर से प्रचार में जुट गई है। पीएम मोदी शनिवार बिहार और यूपी के दौरे पर रहे। बिहार के पाटलीपुत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मोदी के लिए संविधान सर्वोपरी है। अगर इंडिया गठबंधन को वोट बैंक की गुलामी करनी है तो करें। उनको वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें। मैं एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण के लिए डटकर खड़ा हूं।
आखिरी चरण में बिहार की 8 सीटों पर चुनाव होने हैं। यहां बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती RJD है। लिहाजा उनके निशाने पर लालटेन और तेजस्वी भी रहे। बिहार में पीएम मोदी अपने ही अंदाज में विरोधियों को घेरा तो आरजेडी की तरफ से फौरन पलटवार हुआ।
बिहार के बाद पीएम मोदी यूपी के गाजीपुर में बीजेपी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाया..और विरोधियों पर जमकर बरसे। कुल मिलाकर आखिरी फेज के चुनावी दंगल में करीब हफ्ते भर का समय है। ऐसे में मटन, मंगलसूत्र, मुसलमान के बाद अब मुजरे की भी एंट्री ने चुनावी माहौल में नया रंग घोल दिया है। अब देखना ये है कि ये रंग किसके लिए शुभ है और किसके लिए हानिकारक?