Mor Chaiya-Bhuiya Part-2 Release: ‘मोर छंइहा भुंईया-2’ रिलीज होते ही सिनेमाघरों में मचाया गदर, जानें किस परिदृश्य पर आधारित है फिल्म
रायपुर: Mor Chaiya-Bhuiya Part-2 Download लंबे इंतजार के बाद फाइनली सतीश जैन कि बहुप्रतिक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर छंइहा भुंईया 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है… फैंस लंबे टाइम से इस छत्तीसगढ़ी फिल्म का इंतजार कर रहे थे.. इस फिल्म का डायरेक्शन छत्तीसगढ़ी फिल्मों के स्टार डायरेक्टर सतीश जैन ने किया है। सतीश जैन ने ही इस फिल्म के पहले पार्ट को डायरेक्ट किया था।
Mor Chaiya-Bhuiya Part-2 Downloadमोर छंइहा भुंईया 2 एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। जिसमें मन कुरैशी, एल्षा घोष , दीक्षा जायसवाल और दीपक साहू जैसे कलाकार लीड रोल में दिखाई दे रहे है। पुष्पेंद्र सिंह और ललिल उपाध्याय, क्रांति दीक्षित जैसे स्टार्स नजर आ रहे है। फिल्म की कहानी कार्तिक ( दीपक साहू ) उदय ( मन कुरैशी ) के ईर्द गिर्ध बुनी गई है। फिल्म में छत्तीसगढ़ी परिवेश को काफी शानदार तरीके से दिखाया गया है।
मोर छंइहा भुंईया 2 में आधा दर्जन से भी ज्यादा गाने है, जिनमें से कुछ गाने अच्छे है तो वहीं कुछ गाने एवरेज है। सुनील सोनी, अनुपमा मिश्रा और नितिन दुबे ने इन गानों को अपने मधुर आवाज से सजाया है। लेकिन फिल्म कहीं पर भी अपने पहले पार्ट के लेवल को मैच नहीं कर पाती। अनुज शर्मा वाला रोल दीपक को दिया गया है, जो पर्दे पर कार्तिक का रोल ठीक ठाक तरीके से निभाते है… वहीं शेखर सोनी वाले किरदार को इस फिल्म में नए ढंग से पेश किया गया है।
राजनीतिक परिदृश्य पर है आधारित
बता दें कि सतीश जैन की यह फिल्म आज के राजनीतिक परिदृश्य पर आधारित है। निर्देशक सतीश जैन ने बताया कि बताया गया कि इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के पीछे मेरा मकसद यह था कि मैंने 24 साल पहले “मोर छंइहा भुंईया” बनाई थी। तब यह छत्तीसगढ़ की पहली रंगीन फिल्म थी। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के लोगों के दिलों में बसी हुई है।” इस फिल्म का क्रेडिट मैं किसी से भी शेयर नहीं करना चाहता था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहली फिल्म ‘मोर छंइहा भुंईया’ शिक्षा व्यवस्था पर कटाक्ष थी। अब यह फिल्म आज के राजनीतिक परिदृश्य पर कटाक्ष करती है, जिसे काफी मेहनत से बनाया गया है।
इस फिल्म के पार्ट 2 में कई कलाकार पहले पार्ट के समय पैदा भी नहीं हुए थे। फिल्म के कलाकार मन कुरैशी, दीपक साहू, दीक्षा जायसवाल और एल्सा घोष मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म को लेकर अभिनेता मन कुरैशी ने बताया कि, ‘मोर छंइहा भुंईया छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक इमोशन है, एक ब्रांड है, जिससे लोग कनेक्ट रहते हैं। पार्ट 2 काफी अच्छी बनी है। फिल्म का परिदृश्य पूरी तरह से बदल दिया गया है। उम्मीद है कि यह पुराने वाले से भी ज्यादा बड़ी सुपरहिट साबित होगी।’