Uncategorized

Sonia Gandhi Video : सोनिया गांधी ने की दिल्ली के वोटर्स से अपील, कहा- ‘INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाइए’

Sonia Gandhi Video : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो जारी कर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत दिलाने की अपील की। सोनिया गांधी ने कहा कि मेरे प्यारे दिल्ली वासियों, यह एक बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। यह चुनाव बेरोज़गारी, महंगाई, संवैधानिक संस्थाओं पर आक्रमण जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है। आपको इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभानी है।

read more : How to registration for Char Dham Yatra? : चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी..! ऑफलाइन प्रक्रिया बंद, जानें ऑनलाइन कैसे कर सकते है पंजीकरण 

Sonia Gandhi Video : सोनिया गांधी ने आगे कहा कि आपका हर एक वोट रोज़गार बनाएगा, महंगाई कम करेगा, महिलाओं को सशक्त करेगा और एक सुनहरे भविष्य में समता और बराबरी का भारत बनाएगा। मैं आपसे अपील करती हूं कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों को दिल्ली की सातों सीटों पर भारी मतों से विजयी बनाइए। जय हिन्द

मेरे प्यारे दिल्ली वासियों,

यह एक बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है।

यह चुनाव बेरोज़गारी, महंगाई, संवैधानिक संस्थाओं पर आक्रमण जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है। आपको इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभानी है।

आपका हर एक वोट रोज़गार… pic.twitter.com/xveFI8Ly7K

— Congress (@INCIndia) May 23, 2024

बता दें कि दिल्ली की सभी सातों सीट पर छठे के चुनाव के दौरान शनिवार (25 मई) को वोटिंग होगी। इसे लेकर गुरुवार (23 मई) की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। दिल्ली की सभी सातों सीट पर जीत दर्ज करने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के प्रचार में उतर चुके हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button