छत्तीसगढ़

शिक्षाकर्मियों को मिला भाजपा का साथ, कहा- संविलियन नहीं किया तो प्रदेश भर में होंगे आंदोलन

 

 

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- रायपुर. संविलियन (शिक्षा विभाग में पक्की नौकरी) की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ में हजारों शिक्षाकर्मी सरकार के प्रतिनिधियों से आए दिन मुलाकात कर रहे हैं। अब इन्हें भारतीय जनता पार्टी का साथ मिलता दिख रहा है। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा है कि अगर सरकार शिक्षाकर्मियों से किए गए वादे को पूरा नहीं करती तो प्रदेशभर में आंदोलन किए जाएंगे।भाजपा नेता शर्मा ने कहा कि शिक्षाकर्मियों से 8 साल की बजाए 2 साल की सर्विस के बाद संविलियन देने की बात कही गई थी। विधानसभा चुनाव के दौरान शिक्षाकर्मियों के संविलियन की जोर शोर से की गई। प्रदेश के हजारों शिक्षाकर्मियों का अब तक संविलियन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सन् 1998 से 2018 तक जो शिक्षाकर्मी एक ही पद पर कार्यरत हैं अर्थात जिन्हें पदोन्नति का लाभ नहीं मिला है उन्हें क्रमोन्नती देने की घोषणा भी कांग्रेस ने की थी परंतु इस विषय पर आज तक सरकार ने एक कदम भी नहीं उठाया है।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

 

 

Related Articles

Back to top button