राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ बिलासपुर विश्वविद्यालय बिलासपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बी.आर.साव शासकीय बहु. उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन जिले के ग्राम रोहरा में किया जा रहा है। यह शिविर 17 नवम्बर तक चलेगा। विशेष शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों को लोगों के साथ मिलकर कार्य करने, समस्याओं को हल करने में स्वयं की प्रतिभा का व्यवहारिक उपयोग करने, प्रजातांत्रिक नेतृत्व को क्रियान्वित करने में दक्षता प्राप्त करने, स्वयं को रोजगार के योग्य बनाने, विकास में दक्षता प्राप्त करने, शिक्षित और अशिक्षित के बीच दूरी को मिटाने, प्रजातांत्रिक मूल्यों का विकास करने तथा सभी दृष्टि से स्वस्थ समाज का निर्माण के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विशेष शिविर के दौरान विद्वानों के आतिथ्य में व्याख्यान, परिचर्चा, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। विशेष शिविर में विद्यार्थियों को सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100