Uncategorized

PM Modi Nomination: 14 मई को होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नामांकन.. रोड शो में दिखेगी मिनी इण्डिया की झलक.. करेंगे बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन..

वाराणसी: लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं जबकि चौथे चरण के लिए कल वोटिंग होफी। इस चरण में 10 राज्यों के 96 सीटों पर मतदान होगा। (PM Modi Nomination Road Show Live Update) वही इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया हैं।

Brij Bhushan Singh Big Statement : ‘तो फांसी पर लटक जाऊंगा’, बृजभूषण सिंह ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

Varanasi Lok Sabha Election 2024

दरअसल पीएम मोदी 14 मई, मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन के दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के सामने कांग्रेस ने अजय राय को खड़ा किया है। नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले वे बनारस में रोड शो करेंगे। अजय राय ने शुक्रवार, 10 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। वाराणसी सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने अतहर जमाल लारी को खड़ा किया है। श्याम रंगीला निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा।लंका गेट से शुरू होगा पीएम मोदी का रोड शोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में रोड शो कई मायनों में बेहद खास होने जा रहा है।

Jaiprakash Kirar Death: तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर, हादसे में BJP के पूर्व जिला अध्यक्ष की दर्दनाक मौत

प्रधानमंत्री के रोड शो में बनारस में ही मिनी इंडिया की झलक देखने को मिलेगी। वाराणसी नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है और वे यहां से लगातार दो बार चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री के रूप में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनका रोड शो लंका गेट से शुरू होगा। यहां से महामना मूर्ति होते हुए अस्सी घाट, सोनारपुरा होते हुए उनका काफिला आगे बढ़ेगा। (PM Modi Nomination Road Show Live Update) इसके बाद प्रधानमंत्री जंगमबाड़ी, गोदौलिया चौक, बांस फाटक होते वे काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। 5 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान 100 प्लाइंट बनाए गए हैं, जिन पर भारत के सभी समाज की झलक देखने को मिलेगी। इनमें मराठी, मारवाड़ी, गुजराती, बंगाली, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग और विभिन्न राज्यों के लोग अपनी पारंपरिक वेश-भूषा में प्रधानमंत्री का स्वागत करते नजर आएंगे। रोड शो शाम 5 बजे शुरू होकर रात 8 बजे तक चलेगा। प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी विशेष तैयारी की गई है। बताया जा रहा है कि रोड शो में पीएम मोदी के स्वागत के लिए देशभर से बीजेपी कार्यकर्ता बनारस पहुंचेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button