MP Loksabha Election: मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में हुआ 73.48 मतदान, सबसे ज्यादा राजगढ़ हुआ वोटिंग
भोपाल: MP Loksabha Election: देश के 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान संपन्न हुआ है। वहीं मध्यप्रदेश के 9 सीटों पर भी चुनाव समाप्त हुआ है। वोटिंग के फाइनल आंकड़े निर्वाचन आयोग बुधवार की शाम को जारी किए हैं।
Read More: Lucky Dreams: अगर सपने में दिखाई दे मछली, तो समझ लें चमकने जा रही है किस्मत!
MP Loksabha Election: प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर कुल 73.48 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा राजगढ़ 76.04 फीसदी वोटिंग हुई है। इस सीट पर 33 साल बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे थे। उनका मुकाबला बीजेपी के रोडमल नागर से था. वहीं सबसे कम भिंड में 54.93 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 9 में से 3 सीटों पर 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है।
मुरैना में 58.97 , भिंड 54.93, ग्वालियर 62.13, गुना 72.43, सागर 65.75, विदिशा 74.48, भोपाल 64.06, राजगढ़ 76.04 और बैतूल में 73.48 फिसिडी वोट हुआ है। निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों में बताया गया कि प्रदेश में तीसरे चरण में 63.52 प्रतिशत महिलाओं और 69.63 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया है।