छत्तीसगढ़

अखिल भारतीय नौजवान सभा एवं छात्र संघ का गाँव-गाँव में जागरूकता अभियान जारी

कोण्डागांव । अखिल भारतीय नौजवान सभा (AIYF) एवं अखिल भारतीय छात्र संघ (AISF) के बेनर तले वर्तमान में माकड़ी तहसील के विभिन्न गांवों के हाट-बाजारों में जनजागरुकता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। जिले की प्रशासनिक, शैक्षणिक व मजदुरी की समस्याओं कोण्डागांव जिले के विकासखण्ड विश्रामपुरी व माकड़ी में महाविद्यालयों की स्थापना एवं संचालन तत्काल की जाने, जिले के सभी विद्यालयों में विज्ञान, गणित, रसायन शास्त्र, भौतिक विज्ञान, अंग्रेजी व अन्य आवश्यक विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों की तत्काल नियुक्ति की जाने तथा सभी स्कुलों में पुस्तकालय व प्रयोग शालाओं की स्थापना, जिले में संचालित स्कुलों में छात्र-छात्राओं व स्कुलों की सुरक्षा हेतु बाउन्ड्रीवाल का निर्माण किये जाने व जर्जर हो चुके स्कुलों का पुर्ननिर्माण किये जाने, सभी तहसील मुख्यालयों में व्यवसायिक पाठ्यक्रम से संबंधित संस्थानों की स्थापना की जाने, ताकि क्षेत्र के नौजवान प्रशिक्षण प्राप्त कर उसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

जिन छात्रों को आज दिनांक तक नियमानुसार छात्रवृति प्रदाय नहीं कि गई है, उन छात्रों को तत्काल छात्रवृति प्रदाय की जाने। बेरोजगार नौ-जवानों को जब तक शासन-प्रशासन द्वारा रोजगार प्रदाय नहीं किया जाता तब तक उन नौ-जवानों को बेरोजगारी भत्ता प्रदाय किये जाने, जिले में मनरेगा कार्यक्रम के तहत कराए गए कार्यों की मजदुरी का भुगतान तत्काल किये जाने, कोण्डागांव जिले के दुरस्थ स्थलों जैसे मर्दापाल, बड़े-डोंगर, धनोरा को प्रशासनिक दृष्टि से तत्काल तहसील घोषित किए जाने को लेकर अखिल भारतीय नौजवान सभा व अखिल भारतीय छात्र संघ जिला कोण्डागांव द्वारा जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। ज्ञात हो के संघ के बेनर तले उक्त सभी मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय माकडी में एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्षन करते हुए शासन-प्रषासन का ध्यानाकर्षण करने का प्रयास पहले भी किया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है।

यही कारण है की संघ के बेनर तले उक्त सभी मांगों को लेकर गांव-गांव में बाजार स्थलों में जनजागरुकता लाने हेतु AIYF सचिव जयप्रकाष नेताम एवं AISF सचिव दिनेश मरकाम सहित लक्षमण महावीर, बिसम्बर मरकाम अध्यक्ष, रैनू राम, नन्दूलाल नेताम, धनसाय पोयाम, पुनउराम यादव, सोनाराम यादव, रामलाल बघेल, लक्ष्मीनाथ नेताम, सोनूराम यादव, सुकधर पोयाम, सुधर नाग, गुरबारु बघेल, हरिष मरकाम, राम कुमार नेताम, रिंकु नेताम, सहित अन्य जन भरपूर प्रयास कर रहे हैं। गांव-गांव में जनजागरुकता लाने हेतु किए जा रहे इस अभियान के दौरान ग्रामीणजनों को जागरुक कर लेने के बाद सर्व जनहित के उक्त मांगों हेतु जिला व तहसील स्तर पर महा धरना देकर शासन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का अभियान प्रारंभ किया जाएगा।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button