Lok Sabha Chunav 2024 : फिर लगा कांग्रेस को बड़ा झटका! यहां के प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Puri Congress candidate returned the ticket : पुरी। लोकसभ चुनाव 2024 के लिए अभी तक दो ही चरणों का मतदान हुआ है, लेकिन विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को लगातार झटका लग रहा है। सूरत और इंदौर के बाद अब ओडिशा की हॉट सीट मानी जा रही पुरी से भी कांग्रेस के उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस ने पुरी लोकसभा सीट से सुचारिता मोहंती को टिकट दिया था। सुचारिता ने टिकट लौटाते हुए अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है।
आखिर क्यों लिया नाम वापस?
सुचारिता ने दावा किया कि उन्हें पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुचारिता ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को एक ईमेल भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा, “पुरी लोकसभा सीट पर हमारा चुनाव प्रचार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है क्योंकि पार्टी ने मुझे चुनाव के लिए फंडिंग देने से इनकार कर दिया। ओडिशा कांग्रेस प्रभारी डॉ अजॉय कुमार ने मुझे खुद ही चुनाव प्रचार का खर्चा उठाने को कहा।”
सुचारिता ने लिखा, “मैंने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी और लोगों से भी दान लेने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मैंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से भी अपील की कि वह पार्टी फंड से जरूरी फंडिंग करें, ताकि पुरी लोकसभा सीट पर प्रभावशाली प्रचार किया जा सके। सिर्फ फंड की कमी ही हमें पुरी लोकसभा सीट जीतने से रोक सकती है। कांग्रेस के मूल्य मेरे DNA में हैं। मैं आगे भी कांग्रेस की सिपाही रहूंगी।”